पुराना फोन बेचने से पहले ऐसे गायब करें अपना सारा डाटा, ये सेटिंग्स बदलना सबसे जरूरी
पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले उससे अपना सारा डाटा गायब करना बेहद जरूरी है। ऐसा आसानी से सेटिंग्स फैक्ट्री रीसेट करते हुए किया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आसानी से ऐसा कैसे करना है।
रोज एक से एक इनोवेटिव और बेहतर फीचर्स वाले जबरदस्त स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं और नया फोन खरीदने के बाद ज्यादातर यूजर्स पुराना फोन बेच देते हैं। इसके अलावा विकल्प के तौर पर पुराने फोन से अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। हालांकि, पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले अपना पूरा डाटा गायब करना बेहद जरूरी है। आइए बताएं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।
सभी स्मार्टफोन्स में डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट करने का आसान विकल्प सेटिंग्स में मिलता है। इसकी मदद से स्मार्टफोन फिर से एकदम नए जैसा हो जाता है और उसमें मौजूद सारा डाटा गायब कर दिया जाता है। इस सेटिंग का इस्तेमाल तभी करें, जब आपने मौजूदा डाटा का बैकअप ले लिया हो और फोन पर कोई जरूरी डाटा ना मौजूद हो। पर्सनल डाटा की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी है।
सेटिंग्स में जाकर करें फैक्ट्री रीसेट
- अपने फोन की सेटिंग्स ओपेन करें और इसके बाद System ऑप्शन में जाना होगा।
- यहां स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Reset ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद 'Erase all data' या 'Factory reset' विकल्प पर टैप करें।
- अब आपको डिवाइस का मौजूदा पासवर्ड या पिन एंटर करना होगा।
- आखिर में कन्फर्मेशन लेने के बाद फोन को पूरी तरह रीसेट कर दिया जाएगा और सारा डाटा गायब हो जाएगा।
रिकवरी मोड से ऐसे कर पाएंगे रीसेट
- अपने फोन को पावर ऑफ कर दें।
- अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एकसाथ होल्ड करके रखें और फोन Recovery Mode में चला जाएगा।
- अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें और Confirm विकल्प का चुनाव करें।
- अब Wipe Data विकल्प से जाकर Format Data चुनना होगा।
- आपको वेरिफिकेशन कोड एंटर करना पड़ सकता है और कन्फर्मेशन के बाद फोन फैक्ट्री रीसेट कर दिया जाएगा।
ध्यान रहे, एक बार फोन रीसेट करने के बाद आप पुराना डाटा रीस्टोर या ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। इस तरह फैक्ट्री रीसेट करने के बाद फोन बेचना या सुरक्षित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।