Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These vodafone idea recharge plans are offering bonus data here is the list

इन प्लान्स के साथ मिल रहा है बोनस डाटा का फायदा, रीचार्ज करने से पहले देखें लिस्ट

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इनमें से चुनिंदा के साथ बोनस डाटा मिल रहा है। यूजर्स को कई प्लान्स से रीचार्ज करते हुए 5GB डाटा मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 10:41 AM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम मार्केट में मौजूद कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है और इसका फायदा यूजर्स को मिल रहा है। Jio और Airtel की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा जैसे फायदे दिए जा रहे हैं लेकिन Vodafone Idea (Vi) ने अभी 5G रोलआउट नहीं किया है। ऐसे में कंपनी अपने चुनिंदा प्लान्स के साथ बोनस डाटा का फायदा दे रही है और आप रीचार्ज करवाने से पहले उन प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को कई प्लान्स के साथ Hero Unlimited बेनिफिट्स मिलते हैं। यानी कि इनसे रीचार्ज करने के बाद राब 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है। अब बोनस डाटा भी इन प्लान्स का हिस्सा बनाया गया है। कंपनी ने तीन प्लान्स के साथ बोनस डाटा देने का ऐलान किया है, जिनकी कीमत क्रम से 349 रुपये, 579 रुपये और 859 रुपये है। आइए इनके बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान, 300 रुपये से कम में डेली डाटा का मजा

349 रुपये वाला बोनस डाटा प्लान

पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 1.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने के अलावा रोज 100 SMS भी भेज सकते हैं। इसके साथ 5GB बोनस डाटा दिया जा रहा है।

579 रुपये वाला बोनस डाटा प्लान

यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 1.5GB डेली डाटा मिलता है। सब्सक्राइबर्स इसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। इस प्लान के साथ मिलने वाला 5GB बोनस डाटा Vi ऐप में जाकर क्लेम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Free Netflix वाले सारे रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi सब लिस्ट का हिस्सा

859 रुपये वाला बोनस डाटा प्लान

तीसरे रीचार्ज प्लान में भी 1.5GB डेली डाटा मिलता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं। यूजर्स को इस प्लान के साथ भी 5GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है।

बता दें, ये सभी प्लान्स बोनस डाटा का फायदा केवल 3 दिनों के लिए दे रहे हैं। यानी कि इस डाटा का इस्तेमाल इसे क्लेम करने के बाद अगले तीन दिनों में करना होगा। साथ ही ये प्लान्स वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट्स भी देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें