Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these jio plans offer daily 5gb data with 96gb extra data and 196 days validity

जियो ग्राहकों की मौज, रोज मिलेगा 5GB, साथ 96GB तक एक्स्ट्रा डेटा और 196 दिन वैलिडिटी

आज हम आपको Jio के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को डेली 5GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, इन प्लान्स में 28 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ 96GB तक एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
जियो ग्राहकों की मौज, रोज मिलेगा 5GB, साथ 96GB तक एक्स्ट्रा डेटा और 196 दिन वैलिडिटी

Jio के पास अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार प्रीपेड, पोस्टपैड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की बड़ी रेंज है। आज हम आपको जियो के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को डेली 5GB डेटा मिलता है। अगर आपको भी हैवी डेटा की जरूरत है, तो ये प्लान्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। हम JioLink के प्लान्स की बात कर रहे हैं।

'JioLink' रिलायंस जियो द्वारा दी जाने वाली एक सर्विस है जो यूजर्स को पोर्टेबल वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस, जिसे JioFi के रूप में जाना जाता है, के माध्यम से हाई-स्पीड इंटरनेट तक पहुंच प्रदान करती है, जिससे कई डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो जाते हैं।

चलिए JioLink के प्लान्स पर एक नजर डालते हैं...

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इन प्लान्स को मंथली, क्वाटर्ली और हाफ-इयरली बेसिस पर लिया जा सकता है। चलिए एक-एक कर जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.…

jio daily 5gb data plans

699 रुपये का प्लान: यह जियोलिंक का मंथली प्लान है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिनों के लिए डेली 5GB डेटा के साथ 16GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। यानी कुल मिलाकर पूरी वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 156GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:रोज मिलेगा 2GB डेटा, पूरे 84 दिन चलेंगे ये आठ रिचार्ज, कीमत 1000 रुपये से कम

2099 रुपये का प्लान: यह जियोलिंक का क्वाटर्ली प्लान है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 14 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलती है। यानी प्लान में कुल 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान डेली 5GB डेटा के साथ 48GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। यानी कुल मिलाकर इस प्लान में ग्राहकों को कुल 538GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है।

4199 रुपये का प्लान: यह जियोलिंक का हाफ-इयरली प्लान है। यह प्लान 168 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 28 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलती है। यानी प्लान में कुल 196 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान डेली 5GB डेटा के साथ 96GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। यानी कुल मिलाकर इस प्लान में ग्राहकों को कुल 1076GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।