कल से दो महीने तक जिले में चलेगा पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान
जमशेदपुर में 19 मई से 18 जुलाई तक पशुओं के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान खुरहा और मुंहपका रोग की रोकथाम हेतु योग्य गाय और भैंसों का टीका लगाया जाएगा। सभी पशुओं को यूनिक आईडी टैग...

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले में पशुओं के लिए 19 मई से 18 जुलाई तक नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। केन्द्र प्रायोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पशुपालकों के घर-घर जाकर खुरहा व मुंहपका (एफएमडी) रोग की रोकथाम के लिए सुयोग्य गाय व भैंस प्रजाति के पशुओं को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) की रोकथाम हेतु केवल गौ वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। दोनों टीके नि:शुल्क दिए जाएंगे। टीकाकरण के पूर्व सभी गौ वंशीय एवं भैंस प्रजाति के पशुओं को 12 अंकों का यूनिक आईडी टैग प्रदान किया जाएगा। साथ ही भारत पशुधन एप में निबंधित किया जाएगा।
यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी ने आम सूचना जारी कर दी है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने आधार एवं मोबाइल नंबर इस काम के लिए विभाग से प्राधिकृत टीकाकरण कर्मियों को उपलब्ध कराकर अपने पशुओं का पंजीकरण, टैगिंग एवं टीकाकरण समय पर करवा लें। उन्होंने इस काम में विभाग को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। जिला के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम का अपने-अपने क्षेत्र में वृहद प्रचार-प्रसार कर पशुओं की टैगिंग एवं टीकाकरण के लिए पशुपालकों को प्रेरित करें। पशुपालन विभाग ने इस अभियान के तहत स्लोगन दिया है-टैग नहीं तो टीका नहीं। जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, खुरहा-मुंहपका एवं गांठदार त्वचा रोग को जड़ से मिटाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।