चकराता में पर्यटक स्थल रहे गुलजार
रविवार को चकराता में पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन स्थलों समेत बाजार में बड़ी रौनक नजर आई। पर्यटकों ने क्षेत्र के विहंगम नजारों का जमकर लुत्फ उठाया।

रविवार को चकराता में पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन स्थलों समेत बाजार में बड़ी रौनक नजर आई। पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर लुत्फ उठाया। वीकेंड के चलते शनिवार सुबह से ही पर्यटकों का यहां आना शुरू हो गया था। रविवार को भी सुबह से ही पर्यटकों का चकराता आना जारी रहा। पर्यटकों के आने से क्षेत्र के होटल व्यावसायियों और व्यापारियों के चेहरे भी खिले रहे। पर्यटकों ने क्षेत्र के मशहूर पर्यटन स्थल टाइगर फॉल, देववन, रामताल गार्डन, मोयला टॉप आदि क्षेत्र का दीदार किया और ठाणा डांडा पहुंच सनराइज और सनसेट का आनंद उठाया। मोयला टॉप पहुंचकर प्राकृतिक नजारों का दीदार किया।
मौसम खुला होने से छावनी बाजार से दिख रही हिमालय शृंखला ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया। पर्यटकों ने हिमालय के नजारों को अपने मोबाइल में कैद किया। सुबह और प्राचीन चिंताहरण महादेव मंदिर के दर्शन करने के साथ ही स्थानीय उत्पादों की भी जमकर खरीददारी की, इसके साथ ही बोन फायर का भी आनंद लिया। नई दिल्ली रोहिनी से आए सतीश चौधरी, नोएडा के विनोद भाटिया, नीलम भाटिया, मृणालिनी गोयल आदि का कहना है कि चकराता आकर यहां के मौसम और वादियों का आनंद लिया। कहा कि ठंडी हवाएं गर्मी के इस मौसम में राहत दे रही है। कहा कि चकराता एक अनछुआ और ख़ूबसूरत पर्यटक स्थल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।