भारतगंज में जर्जर व लटकते तार ठीक करने पहुंचा बिजली विभाग
Gangapar News - बोले प्रयागराज असर खुशी प्रदेश के दूसरे व प्रयागराज के पहले नगर पंचायत भारतगंज कस्बे

बीते छह मई को भारतगंज कस्बे की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर बिजली बिल नगरीय, फिर भी व्यवस्था बदतर खबर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले प्रयागराज के के तहत प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर में प्रदेश के दूसरे व प्रयागराज जनपद के पहले नगर पंचायत भारतगंज कस्बे के विभिन्न वार्डों में लटकते जर्जर विद्युत तार व अधलेटे बिजली के पोल के चलते अक्सर बाधित बिजली तथा हो रही दुर्घटनाओं की चर्चा कस्बे के तमाम लोगों द्वारा की गई थी। खबर में एसडीओ मांडा रोड उत्कर्ष चंद्रा से भी वार्ता की गई थी। खबर का असर यह रहा कि छह मई को खबर प्रकाशित होने के बाद 18 मई को बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तमाम उपकरणों तार, पोल व मोटे केबल सहित भारतगंज कस्बे में पहुंचकर तार व पोल ठीक करने और बदलने में लग गए।
विभागीय अधिकारियों का दावा है कि भारतगंज कस्बे में विद्युत तार बदलने व पोल ठीक होने के बाद कस्बे की विद्युत व्यवस्था व लो वोल्टेज की शिकायत का हद तक समाधान हो जाएगा। धन्यवाद हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान अखबार में भारतगंज कस्बे की बदतर विद्युत व्यवस्था और लटकते जर्जर तारों व अधलेटे विद्युत पोल की खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी और कस्बे में तार व पोल बदलने का काम शुरू हुआ। इसके लिए हिन्दुस्तान अखबार बधाई का पात्र है। -सूरज केशरी, व्यवसायी, भारतगंज कस्बा भारतगंज कस्बे की बदतर विद्युत व्यवस्था संबंधित खबर प्रकाशित कर हिन्दुस्तान अखबार ने पूरे भारतगंज कस्बे की बिजली व्यवस्था के सुधार हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को विवश करके पूरे भारतगंज कस्बे की बिजली व्यवस्था के प्रति जो सुधारात्मक सहयोग किया है, उसके लिए हम सब आभारी हैं। -गुलाम हुसैन काजू, समाजसेवी, भारतगंज कस्बा जिस भी मामले पर हिन्दुस्तान ने पहल की है, कस्बे व क्षेत्र की हर तरह की अनसुलझी समस्या दूर हुई है। बिजली विभाग प्रचंड धूप में भारतगंज कस्बे के जर्जर तार नवीनीकरण के लिए कस्बे में पहुंचा। इसके लिए हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार। -रवि भूषण द्विवेदी, भाजपा नेता, भारतगंज कस्बा भारतगंज उपकेंद्र से जुड़े भारतगंज कस्बे के अलावा दर्जनों ग्राम पंचायतों की बिजली जर्जर लटकते तारों के चलते अक्सर बाधित रहती है। हिंदुस्तान अखबार के पहल पर तार नवीनीकरण व बिजली में सुधार लाने के प्रयास पर पूरे क्षेत्र को हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। - अशोक दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।