Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung launches cloud gaming platform Gaming Hub for galaxy smartphone users

Samsung यूजर्स के मजे ही मजे, अब बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे ढेर सारे गेम्स

टेक कंपनी Samsung की ओर से नया क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है, जो गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को बिना गेम्स डाउनलोड किए गेमिंग का विकल्प देगा। इसे Gaming Hub नाम से पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 08:03 AM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपना मोबाइल क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म Gaming Hub नाम से लॉन्च कर दिया है। इस नए प्लेटफॉर्म की मदद से गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को ढेर सारे एंड्रॉयड गेम्स बिना डाउनलोड किए क्लाउड पर खेलने का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने पिछले साल इसकी टेस्टिंग शुरू की थी और अब चुनिंदा मार्केट्स में इसे लॉन्च कर दिया गया है।

सैमसंग का दावा है कि Gaming Hub एक मोबाइल क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म है और इसके जरिए यूजर्स बिना डाउनलोड किए गेम्स खेल सकेंगे। इस तरह यूजर्स अपने फोन में स्टोरेज स्पेस बचाकर रख सकेंगे और अलग-अलग हार्डवेयर या परफॉर्मेंस वाले डिवाइसेज में भी हैवी गेम्स खेलना संभव होगा। दावा है कि गेम्स को क्लाउड से स्ट्रीम करने और खेलने का पूरा प्रोसेस बेहद आसान और यूजर-फ्रेंडली है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में 64MP कैमरा वाले बेस्ट फोन, Samsung और Realme भी लिस्ट में

चुनिंदा यूजर्स को मिलने लगा फायदा

संभव है कि भारतीय यूजर्स को भी जल्द इसका ऐक्सेस मिलने लगे, लेकिन फिलहाल यह केवल नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध है। Gaming Hub को सीधे सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप से कनेक्ट किया गया है। इस तरह यूजर्स अगर किसी एंड्रॉयड गेम के ऐड पर क्लिक करते हैं तो उन्हें Galaxy Store पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा और वे बिना गेम इंस्टॉल किए या कोई अकाउंट सेटअप किए, गेमिंग शुरू कर पाएंगे।

फिलहाल नई सेवा का ऐक्सेस केवल मोबाइल डिवासेज में मिल रहा है लेकिन बाद में इसे टैबलेट और स्मार्ट टीवी मॉडल्स का हिस्सा भी बनाया जा सकता है। यूजर्स को Gaming Hub पर केवल एंड्रॉयड गेम्स खेलने का विकल्प मिल रहा है और कंपनी ने PC गेम्स को लेकर कुछ नहीं कहा है। बता दें, कई ऐसी क्लाउड गेमिंग सेवाएं हैं जिनकी मदद से हाई-एंड PC गेम्स भी बिना डाउनलोड किए खेले जा सकते हैं। हालांकि ऐसी सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:₹50 हजार की छूट पर 200MP कैमरा वाला Samsung फोन, फिर नहीं मिलेगा मौका

आखिर क्या है क्लाउड गेमिंग टेक्नोलॉजी?

क्लाउड गेमिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें गेम किसी दूर सर्वर पर चलते हैं और सीधे यूजर के डिवाइस पर स्ट्रीम किए जाते हैं। इस तरह, यूजर्स को हाई-एंड हार्डवेयर की जरूरत नहीं होती है और वे किसी भी डिवाइस से गेम खेल सकते हैं जिस पर इंटरनेट कनेक्शन हो। इस तरह गेम डिवाइस पर डाउनलोड नहीं करना पड़ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें