13 मई को आ रहा सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन, मिलेगा लोहालाट डिस्प्ले, यह होगा खास samsung galaxy s25 edge to get corning gorilla glass ceramic 2 protection, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s25 edge to get corning gorilla glass ceramic 2 protection

13 मई को आ रहा सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन, मिलेगा लोहालाट डिस्प्ले, यह होगा खास

सैमसंग का सबसे पतला Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन 13 मई को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन कॉर्निंग के नए गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग का सबसे पतला Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन 13 मई को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन कॉर्निंग के नए गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आएगा। स्मार्टफोन के प्रोसेसर और कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशन जैसे अन्य डिटेल पहले ही सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, फोन की अपेक्षित कीमत और अन्य खास फीचर्स भी पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। गैलेक्सी S25 एज, गैलेक्सी S25 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन होगा, जिसे जनवरी में वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। दावा किया जा रहा है कि आने वाले एज वेरिएंट अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी एस सीरीज मॉडल होगा।

13 मई को आ रहा सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन, मिलेगा लोहालाट डिस्प्ले, यह होगा खास

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा फोन

एक प्रेस रिलीज में, सैमसंग ने पुष्टि की कि गैलेक्सी एस25 एज फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन का उपयोग करेगा। कंपनी ने कहा कि गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 में "ग्लास मैट्रिक्स के भीतर एम्बेडेड क्रिस्टल हैं, जो डिस्प्ले कवर के मजबूत और क्रैक रेजिस्टेंट को बेहतर बनाने के लिए है।

ये भी पढ़ें:वीवो ला रहा सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी वाला फोन, रैम, कैमरा और प्रोसेसर सब दमदार
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

सैमसंग ने आगे बताया कि गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 में "ग्लास और क्रिस्टल कंपोनेंट्स का कॉम्बीनेशन" हाई ऑप्टिकल ट्रांसपेरेंसी को बनाए रखते हुए टफनेस को बढ़ाने के लिए है।" कॉर्निंग द्वारा उपयोग की जाने वाले आयन एक्सचेंज प्रोसेस ग्लास सिरेमिक मटेरियल को और अधिक मजबूत बनाने और ग्लास कवर की डैमेंट रेजिस्टेंट कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए है।

Samsung Galaxy S25 Edge की खासियत (संभावित)

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज गैलेक्सी AI फीचर्स और 200 मेगापिक्सेल के मेन रियर कैमरे से लैस होगा। इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.7 इंच की 120 हर्ट्ज एमोलेड स्क्रीन और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड वनयूआई 7 होने की संभावना है। इसकी मोटाई 5.85 एमएम और वजन 163 ग्राम होने की उम्मीद है।

फोन में दमदार कैमरा और बैटरी

सेफ्टी के लिए, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग होगी। प्राइमरी सेंसर के साथ, फोन में 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 शामिल होने की उम्मीद है। फोन में 3900mAh की बैटरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:250W साउंड वाला किफायती साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, बस इतनी है कीमत

इतनी हो सकती है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1,249 यूरो (लगभग 1,19,000 रुपये) और 1,369 यूरो (लगभग 1,30,000 रुपये) होने की उम्मीद है। यह संभवतः टाइटेनियम जेटब्लैक, टाइटेनियम आइसब्लू और टाइटेनियम सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन 13 मई को सुबह 9 बजे KST (भारत में 05:30am बजे) पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।