Samsung Galaxy S25 पहली बार मिल रहा इतना सस्ता, आ गया पैसा वसूल ऑफर samsung galaxy s25 at special offers buy at an effective price of rs 63999, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s25 at special offers buy at an effective price of rs 63999

Samsung Galaxy S25 पहली बार मिल रहा इतना सस्ता, आ गया पैसा वसूल ऑफर

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है औ सैमसंग का ही फोन लेना है, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग का एक पॉपुलर मॉडल इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 की। कंपनी ने फोन पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है औ सैमसंग का ही फोन लेना है, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग का एक पॉपुलर मॉडल इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 की। भारतीय ग्राहकों के लिए सैमसंग ने आज गैलेक्सी S25 पर एक बेहतरीन लिमिटेड टाइम ऑफर की घोषणा की है। ऑफर के तहत, गैलेक्सी S25 में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 11,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा, जिससे फोन के 12GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 63,999 रुपये रह जाएगी। यह स्पेशल ऑफर सैमसंग डॉट कॉम और देश के लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक 10,000 रुपये का बैंक कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 पहली बार मिल रहा इतना सस्ता, आ गया पैसा वसूल ऑफर

ग्राहकों के पास 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठाने का विकल्प भी है, साथ ही 8,000 रुपये का बैंक कैशबैक भी है। NBFC ग्राहकों के लिए डील को और भी बेहतर बनाते हुए, गैलेक्सी S25 को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर, सैमसंग गैलेक्सी S25 के 12GB+128GB वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट 92,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S25 की खासियत पर

सैमसंग गैलेक्सी S25 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसे ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर और स्टैंडर्ड 12GB LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन - 128GB, 256GB और 512GB में आता है। कंपनी ने गैलेक्सी S25 को 6.2 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन से लैस किया है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

ये भी पढ़ें:क्या किसी काम के नहीं रहेंगे रेडमी-पोको के ये 7 फोन? कंपनी बंद कर रही सपोर्ट
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

गैलेक्सी S25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम, OIS और f/2.4 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। सैमसंग का कहना है कि फोन सात साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त करने के लिए एलिजिबल है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

गैलेक्सी S25 में 4000mAh की बैटरी है, जिसे 25W (वायर्ड, चार्जर अलग से बेचा जाएगा) पर चार्ज किया जा सकता है। फोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर का सपोर्ट भी मिलता है। फोन का डाइमेंशन 146.9×70.5×7.2 एमएम और वजन 162 ग्राम है।

फोन में ढेर सारे नए AI फीचर्स मिलेंगे

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज फोन में कई नए तगड़े AI फीचर्स मिलेंगे, जिसमें कॉल ट्रांसक्रिप्ट, समरी, राइटिंग असिस्ट शामिल हैं। सीरीज में एक नया पर्सनल डेटा इंजन है जो पर्सनलाइज्ड AI फीचर्स के लिए आपके ऑन-डिवाइस डेटा का एनालिसिस करता है। नाउ ब्रीफ फीचर आपके पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करता है जो आपके शेड्यूल, मीटिंग और दिन के दूसरे कामों का पता लगाता है और एक क्विक समरी प्रदान करता है। आप इस जानकारी को सीधे अपनी लॉक स्क्रीन पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।