Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi turbo 4 mark record sale surge of 200 percent over predecessor know details

Redmi के नए फोन का जलवा, पिछले मॉडल से 220% ज्यादा सेल, फीचर्स के दीवाने हुए यूजर

रेडमी के नए स्मार्टफोन टर्बो 4 ने यूजर्स को अपना फैन बना दिया है। कंपनी के ऑफिशियल डेटा के अनुसार टर्बो 4 की फर्स्ट डे सेल पिछले जेनरेशन की फर्स्ट डे सेल से 220 पर्सेंट ज्यादा रही। रेडमी का यह फोन कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on

रेडमी के नए स्मार्टफोन- Redmi Turbo 4 ने यूजर्स को अपना फैन बना दिया है। कंपनी ने इस फोन को 2 जनवरी को दोपहर में लॉन्च किया था। लॉन्च से तुरंत बाद ही कंपनी ने इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया था, जिसमें इसकी ताबड़तोड़ बिक्री हुई। रेडमी के ऑफिशियल डेटा के अनुसार टर्बो 4 की फर्स्ट डे सेल पिछले जेनरेशन की फर्स्ट डे सेल के मुकाबले 220 पर्सेंट ज्यादा रही। चीन में रेडमी के इस फोन की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 23,450 रुपये) है। फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

Photo: Gizmochina

रेडमी टर्बो 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1220 x 2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी ऑफर करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नए साल पर सैमसंग का तगड़ा गिफ्ट, 31 जनवरी तक टीवी और साउंडबार फ्री

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6550mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस और एनएफसी के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे रही है।

(Main Image: xiaomi time)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें