Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung big tv days sale offering free tv and soundbar offer valid till 31st january know details

नए साल पर सैमसंग का तगड़ा गिफ्ट, Big TV Days सेल में टीवी और साउंडबार फ्री, मौका 31 जनवरी तक

सैमसंग आपके लिए धमाकेदार Big TV Days सेल लेकर हाजिर है। सेल में कंपनी 204,990 रुपये की कीमत वाला टीवी फ्री दे रही है। साथ ही बिग टीवी डेज सेल में कुछ सेलेक्टेड टीवी के साथ 99,990 रुपये तक के साउंडबार फ्री मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on

नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग आपके लिए धमाकेदार Big TV Days सेल लेकर हाजिर है। सैमसंग की यह धमाकेदार सेल आज से शुरू हुई है। 31 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप कंपनी के Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और 4K UHD टीवी मॉडल्स को बंपर डील में खरीद सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन और रिपब्लिक डे सीजन के मौके पर कंपनी यूजर्स को 204,990 रुपये का सैमसंग टीवी (1 यूनिट) फ्री दे रही है। साथ ही बिग टीवी डेज सेल में कुछ टीवी के साथ यूजर्स को 99,990 रुपये का साउंडबार (1 यूनिट) फ्री मिलेगा।

डील में सैमसंग के टीवी को आप जीरो डाउन पेमेंट और 20 पर्सेंट तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये टीवी 30 महीने तक की ईएमआई पर भी खरीदे जा सकते हैं। सैमसंग के टीवी को इन धमाकेदार ऑफर्स के साथ आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल और सैमसंग रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सैमसंग के इन टीवी में आपको क्या कुछ खास मिलेगा।

सैमसंग

नियो QLED 8K टीवी

सैमसंग की इस सीरीज के टीवी में आपको NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह यूजर्स को एआई-पावर्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इस प्रोसेसर की खास बात है कि यह 256 एआई न्यूरल नेटवर्क पर काम करता है। इससे यूजर्स को पिक्चर और साउंड का 8K एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को Motion Xcelerator Turbo Pro और बेहतर बनाता है।

नियो QLED टीवी

इस सीरीज के टीवी में सैमसंग NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर दे रहा है। टीवी में दी गई क्वॉन्टम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी शानदार कॉन्ट्रास्ट ऑफर करती है। इस सीरीज के टीवी में आपको पैंटोन वैलिडिटी डिस्प्ले मिलेगा, जो शानदार कलर ऐक्युरेसी ऑफर करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:50MP तक के सेल्फी कैमरा वाले फोन हुए सस्ते, गजब की डील, 5 जनवरी तक तगड़ा ऑफर

QLED और OLED टीवी

कंपनी इस सीरीज के टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के लिए क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही है। टीवी 100 पर्सेंट कलर वॉल्यूम के साथ आते हैं। टीवी की खास बात है कि इसका डिस्प्ले किसी भी ब्राइटनेस लेवल पर ट्रू और वाइब्रेंट रहता है। इस सीरीज के टीवी का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम है, जो काफी प्रीमियम लगता है। OLED टीवी सीरीज की बात करें, तो इनमें NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इस सीरीज के टीवी में आपको रियल डेप्थ इनहैंसर और OLED HDR Pro मिलेगा। टीवी में Motion Xcelerator 144Hz भी दिया गया है।

(Photo: burton acoustix)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें