100W फास्ट चार्जिंग, बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, 29 मई को आ रहा रियलमी का धांसू फोन, सामने आई डिटेल realme neo 7 turbo specifications revealed ahead of 29 may launch date, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme neo 7 turbo specifications revealed ahead of 29 may launch date

100W फास्ट चार्जिंग, बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, 29 मई को आ रहा रियलमी का धांसू फोन, सामने आई डिटेल

Realme Neo 7 Turbo स्मार्टफोन 29 मई को चीन में लॉन्च होने वाला है। अब फोन ने TENAA से सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया है। इस सर्टिफिकेशन से फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। फोन में 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी जिसका 1.5K रिजॉल्यूशन 2800x1280 पिक्सेल होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on

Realme Neo 7 Turbo स्मार्टफोन 29 मई को चीन में लॉन्च होने वाला है। अब फोन ने TENAA से सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया है। इस सर्टिफिकेशन से फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। इसी के साथ, रियलमी ने चीन की सोशल साइट वीबो पर भी फोन की ऑफिशियल डिटेल्स शेयर की हैं और चीन ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर लिस्टिंग के माध्यम से वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स की पुष्टि की है।

100W फास्ट चार्जिंग, बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, 29 मई को आ रहा रियलमी का धांसू फोन, सामने आई डिटेल

सामने आई फोन की यह डिटेल्स

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी नियो 7 टर्बो में 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी जिसका 1.5K रिजॉल्यूशन 2800x1280 पिक्सेल होगा। फोन का डाइमेंशन 162.42x76.13x8.79 एमएम है और इसका वजन 205.7 ग्राम है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर होगा, जबकि रियर सेटअप में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर होगा। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और IR ब्लास्टर है। इसके बाकी स्पेक्स को भी कंपनी ने कंफर्म कर दिया है।

रियलमी नियो 7 टर्बो के कंफर्म स्पेसिफिकेशन

रियलमी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि फोन डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट से लैस होगा और इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7200mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसकी स्क्रीन कंफर्ट व्यूईंग के लिए 4608 हर्ट्ज अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और हाई फ्रेम रेट गेमिंग के लिए GT परफॉर्मेंस इंजन 2.0 को सपोर्ट करेगी।

फोन में गर्मी को कंट्रोल करने के लिए 7700mm² का बड़ा वीसी कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। स्टोरेज की बात करें तो फोन चार कॉन्फिगरेशन - 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB में आएगा। फोन ट्रांसपेरेंट ग्रे और ट्रांसपेरेंट ब्लैक कलर्स में डेब्यू करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।