कन्फर्म! 200MP कैमरा वाला नया फोन ला रहा है Samsung, खरीदने की करें तैयारी Samsung is ready to launch another 200MP camera smartphone and it will be the new Galaxy Z Fold 7, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung is ready to launch another 200MP camera smartphone and it will be the new Galaxy Z Fold 7

कन्फर्म! 200MP कैमरा वाला नया फोन ला रहा है Samsung, खरीदने की करें तैयारी

सैमसंग का बीच से मुड़ने वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की एक फोटो लीक हुई है और बैक पैनल पर मिल रहे ट्रिपल कैमरा के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
कन्फर्म! 200MP कैमरा वाला नया फोन ला रहा है Samsung, खरीदने की करें तैयारी

टेक कंपनी Samsung की ओर से एक के बाद एक प्रीमियम फोल्डेबल फोन्स बीते कुछ साल में लॉन्च किए गए हैं और मुड़ने वाले डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है। अब सामने आया है कि कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप Galaxy Z Fold 7 लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले पता चला है कि इस फोन में पावरफुल 200MP कैमरा सिस्टम मिल सकता है। इसे जुलाई महीने में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

सैमसंग का प्रीमियम फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 इस साल की दूसरी छमाही में Galaxy Z Flip7 और Galaxy Z Flip7 FE के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में पता चला है कि इस डिवाइस का मास प्रोडक्शन शुरू हो गया है और नया फोन कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। यूजर्स को कुछ इनोवेशंस भी देखने को मिल सकते हैं। चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर दिखे Galaxy Z Fold 7 के बैक पैनल से इसका डिजाइन सामने आया है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में Samsung का 5G फोन, पूरे छह साल तक मिलते रहेंगे अपडेट

Weibo पर डिवाइस का बैक पैनल इमेज लीक हुआ था लेकिन जल्द ही इसे हटा दिया गया। हालांकि, इस बीच टिप्सटर अभिषेक यादव ने स्क्रीनशॉट ले लिया और इसे X (पहले Twitter) पर शेयर किया है।

मौजूदा मॉडल जैसा ही कैमरा पैनल

लीक्स फोटो में दिख रहा है कि Galaxy Z Fold 7 के बैक पैनल पर मौजूदा फोल्डेबल फ्लैगशिप Galaxy Z Fold 6 के जैसा ही दिख रहा है। इसमें वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। इस फोन में एज-टू-एज कवर डिस्प्ले मिलेगा और यह बेहद पतले 3.9mm अनफोल्ड प्रोफाइल के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:गजब! Samsung के 5G फोन पर पहली बार 38 हजार रुपये की छूट, मिस मत करना ये डील

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy Z Fold 7 में बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा मॉड्यूल में 50MP ISOCELL GN3 लेंस भी मिलेगा। इस फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon Elite प्रोसेसर के साथ 12GB रैम मिल सकती है। इस डिवाइस में 4400mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।