खो गया Aadhaar Card तो कोई टेंशन नहीं, नया एकदम फ्री में करें डाउनलोड Here is what to do if you have lost your aadhaar card and how to download the new one for free, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is what to do if you have lost your aadhaar card and how to download the new one for free

खो गया Aadhaar Card तो कोई टेंशन नहीं, नया एकदम फ्री में करें डाउनलोड

अगर किसी वजह से आपका आधार कार्ड खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
खो गया Aadhaar Card तो कोई टेंशन नहीं, नया एकदम फ्री में करें डाउनलोड

आधार कार्ड भारत में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक बन चुका है। बैंक अकाउंट ओपेन करने से लेकर सिम कार्ड लेने, पासपोर्ट बनवाने और सरकारी योजनाओं का फायदा पाने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, तो जाहिर है कि आप कुछ नहीं कर सकते। आप आसानी से इसे दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं। आइए बताएं कि आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए और नया कार्ड कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।

आधार कार्ड खो जाने पर सबसे पहले क्या करें?

अगर आधार कार्ड कहीं खो गया है या आप उसे ढूंढ़ नहीं पा रहे हैं, तो सबसे पहले यह तय करें कि वह किसी गलत हाथों में ना जाए। हालांकि, आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक सुरक्षा होती है, फिर भी आप कुछ सावधानियां जरूर बरत सकते हैं।

- UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं।

सम्बंधित सुझाव

- अगर आपको लगता है कि किसी ने आपका आधार नंबर जान लिया है, तो आप वर्चुअल ID (VID) जेनरेट कर सकते हैं, जिसे अस्थाई तरीके से यूज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:फौरन लॉक कर लें अपना Aadhaar कार्ड, वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल

नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आप ई-आधार (e-Aadhaar) के रूप में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो ओरिजनल आधार की तरह ही वैलिड होता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1. UIDAI की वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in या https://uidai.gov.in पर जाएं।

2. Download Aadhaar विकल्प चुनें।

3. तीन विकल्पों में से एक चुनें,

- आधार नंबर (UID)

- नामांकन संख्या (EID)

- वर्चुअल ID (VID)

4. जरूरी जानकारी भरें और कैप्चा कोड डालें।

5. OTP एंटर करें– आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

6. OTP डालकर ‘Download’ बटन दबाएं।

7. आपका ई-आधार PDF फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा। इसे ओपेन करने के लिए पासवर्ड के तौर पर अपने ‘नाम के पहले चार लेटर’ (कैपिटल में) और ‘जन्म का साल’ (YYYY) डालें।

उदाहरण के लिए, अगर नाम Ravi Kumar है और जन्म का साल 1990 है, तो पासवर्ड RAVI1990 होगा।

ये भी पढ़ें:आपके Aadhaar कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ये है पता लगाने का तरीका

क्या ई-आधार वैलिड है?

UIDAI की ओर से जारी किया गया ई-आधार पूरी तरह से वैलिड और मान्य होता है। आप इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं और सभी जगह इसे पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक कॉम्पैक्ट आधार कार्ड चाहते हैं तो UIDAI की वेबसाइट से 50 रुपये देकर PVC Aadhaar Card भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें QR कोड, सिक्योरिटी फीचर्स और होलोग्राम सब होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।