ऑपरेशन सिंदूर की सफलता प्रत्येक देशवासी की सफलता : कुलदीप
भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरबर्टपुर के एक वेडिंग प्वाइंट में रविवार को दायित्वधारी और नव नियुक्त मंडल पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरबर्टपुर के एक वेडिंग प्वाइंट में रविवार को दायित्वधारी और नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वन पंचायत परिषद के अध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत सभी मंडल कार्यकारिणियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वन पंचायत परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का उसकी क्षमता के अनुसार प्रयोग करती है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश, प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है जिस कारण से लोगों का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास बढ़ा है।
कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उसका लोहा पूरी दुनिया ने माना है। भाजपा सरकार बनने के बाद से ही यह नीति अपनाई जा रही है, जिसके तहत दुश्मन का उसके घर में जाकर खात्मा किया जा रहा है। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता प्रत्येक देशवासी की सफलता है। केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सैनिक कार्रवाई के साथ ही बड़े स्तर पर कूटनीतिक कार्रवाई भी की है, जिससे आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान विश्व मंच पर अलग थलग पड़ गया है। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक संतोष रावत, जिलाध्यक्ष मीता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, सरफराज जाफरी, ऋषभ अग्रवाल, दिनेश कौशिक, प्रमोद रोहिला, ममता मुल्तानी, कोमल चौधरी, आशीष कोठारी जनार्दन जोशी, विनोद कश्यप, देवेंद्र चावला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।