Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़POCO M7 5G launched segment largest display fastest 5G phone at 9999 rupees get 12GB RAM 5160mAh battery 50MP camera

12GB रैम, 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया सेगमेंट सबसे तेज 5G फोन, कीमत 9999 रुपए

सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले और सबसे फास्ट चलने वाला POCO M7 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, डुअल कैमरा सेटअप है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
12GB रैम, 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया सेगमेंट सबसे तेज 5G फोन, कीमत 9999 रुपए

POCO M7 5G Launched: पोको ने आखिरकार POCO M7 5G को 10,000 रुपये से कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन के साथ एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, डुअल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सबसे बड़ी डिस्प्ले और सबसे फास्ट चलने वाला 5G फोन है। जानिए POCO M7 5G की कीमत, फर्स्ट सेल डेट और सभी फीचर्स।

भारत में POCO M7 5G की कीमत और सेल ऑफर्स

भारत में POCO M7 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। हैंडसेट सैटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। फोन की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से 7 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से होगी।

ये भी पढ़ें:हो जाइए खुश! मार्च में आ रहे ये 6 पावरफुल फोन, लिस्ट में Samsung, Nothing, Vivo

POCO M7 5G के फीचर्स और स्पेक्स

पोको के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल TUV सर्टिफिकेशन के साथ 6.88-इंच HD+ स्क्रीन है। इसमें 12GB तक की एक्सपेंडेबल रैम है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर है। POCO M7 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी है और बॉक्स में 33W चार्जर है।

POCO M7 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

POCO M7 5G फोन Xiaomi हाइपरओएस के साथ एंड्रॉयड 14 चलाता है और कंपनी फोन के साथ 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सुरक्षा अपडेट ऑफर करती है। फोन में सोनी IMX852 सेंसर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

ये भी पढ़ें:7000 रुपए से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 12GB रैम, 2 दिन की बैटरी वाले 3 बेस्ट फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें