हो जाइए खुश! मार्च में आ रहे ये 6 पावरफुल फोन, लिस्ट में Samsung, Nothing, Vivo, मिलेंगे तगड़े फीचर्स
अगर आप भी नया फोन लेने का सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतज़ार कर लें। क्योंकि मार्च महीने सैमसंग, शाओमी, वीवो, नथिंग के स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है। आइए जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन्स के सभी फीचर्स के बारे में।

March Smartphones Release: स्मार्टफोन लवर्स के लिए मार्च का महीना काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। क्योंकि इस महीने दमदार बैटरी, शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर वाले कई फोन्स लॉन्च होने वाले हैं। तो अगर आप भी नया फोन लेने का सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतज़ार कर लें। अगले महीने आने वाले फोन्स की लिस्ट में सैमसंग, शाओमी, वीवो, नथिंग के स्मार्टफोन शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में।
1. Samsung Galaxy A56
सैमसंग 2 मार्च को तीन नए स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए56, ए36 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन डिवाइसों के छह साल के ओएस अपडेट मिलेगा। गैलेक्सी A56 में एक एल्यूमीनियम फ्रेम और IP67 रेटिंग हो सकती है, फोन 12MP फ्रंट शूटर के साथ 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो कैमरा सेटअप की पेशकश की जाएगी। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है।
2. Samsung Galaxy A36
2 मार्च को सैमसंग गैलेक्सी A36 भी आने वाला है, इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 या 7s Gen 2 प्रोसेसर, 6.6-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 50MP+8MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जो 25W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी आने वाला है। गैलेक्सी A26 संभवतः Exynos 1280 चिपसेट पर चलेगा।
3. Nothing Phone (3a) सीरीज
नथिंग फोन (3ए) सीरीज 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है, जिसमें नथिंग फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो शामिल होंगे। फोन ट्रांसपेरेंट बैक और ग्लिफ़ लाइटिंग के साथ काले और सफेद वेरिएंट में आने वाला है। दोनों मॉडलों का डिज़ाइन समान हो सकता है लेकिन कैमरा प्लेसमेंट में अंतर है। फोन (3ए) में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जबकि प्रो वेरिएंट में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। दोनों स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। फोन (3a) 8GB या 12GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज दे सकता है, जबकि प्रो मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने की संभावना है। इनमें 5,000mAh की बैटरी, 6.77-इंच 120Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
4. Vivo T4x
वीवो अपना नया पावरफुल बैटरी फोन 6500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन 50MP AI कैमरा और इनोवेटिव AI टूल पेश कर सकता है। इसमें डाइमेंशन 7300 चिपसेट की सुविधा होने की संभावना है। भारत में इसकी कीमत 13,000 रुपये होगी जिसका खुलासा फोन के पोस्टर से हुआ है।
5. Poco M7 5G
पोको 3 मार्च को में भारत में पोको M7 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो इसे 12GB रैम (6GB फिजिकल + 6GB वर्चुअल) के साथ 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला है। स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट है। डिवाइस में मैट-फ़िनिश हरा-नीला डिज़ाइन और एक क्वाड-कटआउट कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा वाले ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 5,000mAh बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
6. Xiaomi 15
Xiaomi 15 फोन 2 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाले हैं यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। डिवाइस में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस के साथ 6.73-इंच LTPO डिस्प्ले है। फोन के प्राइमरी कैमरे में f/1.63 अपर्चर वाला 50MP सेंसर है। यह डिवाइस 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी पैक हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।