अब चुपके से किसी को भेज पाएंगे पैसे! Paytm लाया ‘Hide Payment’ फीचर, ऐसे करें यूज Paytm roll out Hide Payment feature to hide select transitions from payment history Here is how to use feature, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Paytm roll out Hide Payment feature to hide select transitions from payment history Here is how to use feature

अब चुपके से किसी को भेज पाएंगे पैसे! Paytm लाया ‘Hide Payment’ फीचर, ऐसे करें यूज

अब जिसको चाहे उसको चुपके से कर सकेंगे पेमेंट पेटीएम लेकर आया है एक धांसू फीचर। Paytm ने इस फीचर को ‘हाइड पेमेंट’ नाम दिया है। जानें कैसे कर सकते हैं आप Paytm को हाईड:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
अब चुपके से किसी को भेज पाएंगे पैसे! Paytm लाया ‘Hide Payment’ फीचर, ऐसे करें यूज

पेटीएम (Paytm) ने अपने ऐप पर पेमेंट की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए एक नया फीचर ‘हाइड पेमेंट’ पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को अपनी पेमेंट हिस्ट्री में चुनिंदा लेनदेन को छिपाने और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें फिर से दिखाने की सुविधा देता है, जिससे वह किसी पेमेंट को अपनी पेमेंट हिस्ट्री में छुपा सकते हैं। चाहे वह सरप्राइज गिफ्ट हो, देर रात का फूड ऑर्डर या किसी दुकान से खरीदारी हो। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप Paytm Hidden Feature को यूज कर किसी सीक्रेट पेमेंट को हाईड और बाद में कभी देखने के लिए अनहाईड कर सकते हैं:

Paytm Hidden Feature को कैसे यूज करें

Paytm पर पेमेंट डिटेल्स को हाईड करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

Step 1: पेटीएम ऐप खोलें और “बैलेंस एंड हिस्ट्री” सेक्शन में जाएं।

Step 2: जिस पेमेंट को छिपाना चाहते हैं, उस पर बाएं ओर स्वाइप करें।

Step 3: जब ऑप्शन दिखाई दे, तो “हाइड” पर टैप करें।

Step 4: कन्फर्मेशन प्रॉम्प्ट पर “हां” चुनकर पुष्टि करें।

Step 5: अब वह पेमेंट आपकी पेमेंट हिस्ट्री से छिप जाएगा।

ये भी पढ़ें:Samsung का बड़ा तोहफा: जून 2025 में इन गैलेक्सी डिवाइसेज को मिलेगा One UI 7

Paytm में छिपे हुए लेनदेन को कैसे देखें

छिपे लेनदेन को फिर से दिखाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: पेटीएम ऐप खोलें और “बैलेंस एंड हिस्ट्री” सेक्शन में जाएं।

Step 2: ‘पेमेंट हिस्ट्री’ के बगल में तीन-डॉट आइकन पर टैप करें।

Step 3: मेनू से “व्यू हिडन पेमेंट्स” चुनें।

Step 4: अपने मोबाइल हैंडसेट का एक्सेस पिन डालें या बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/फेस) वेरिफिकेशन प्रदान करें।

Step 5: जिस लेनदेन को दिखाना चाहते हैं, उस पर बाएं ओर स्वाइप करें और “अनहाइड” पर टैप करें।

Step 6: लेनदेन अब आपकी पेमेंट हिस्ट्री में फिर से दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:अब ट्रेन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग और खाना ऑर्डर होगा एक क्लिक पर: SwaRail App

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।