12140mAh बैटरी, सबसे फास्ट मोबाइल CPU, 144Hz डिस्प्ले के साथ आ रहा OnePlus का दमदार Pad, 5 जून को है लॉन्च OnePlus Pad 3 launch soon with World fastest mobile CPU 12140mAh battery 144hz display check all features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad 3 launch soon with World fastest mobile CPU 12140mAh battery 144hz display check all features

12140mAh बैटरी, सबसे फास्ट मोबाइल CPU, 144Hz डिस्प्ले के साथ आ रहा OnePlus का दमदार Pad, 5 जून को है लॉन्च

वनप्लस अपना हाई-एंड टैब OnePlus Pad 3 को 5 जून 2025 ग्लोबली लॉन्च करने वाला है। वनप्लस का यह टैब सबसे फास्टेस्ट मोबाइल CPU के साथ आने वाला है। जानें फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वनप्लस अपने नए टैबलेट, OnePlus Pad 3 को ग्लोबली 5 जून 2025 को पेश करने वाला है। यह टैबलेट हाल ही में चीन में लॉन्च हुए वनप्लस पैड 2 प्रो के समान होने की उम्मीद है और यह यूरोप में 5 जून को लॉन्च होगा। वहीं वनप्लस 5 जून 2025 को भारतीय बाजार में वनप्लस 13s लॉन्च करने के लिए तैयार है, तो वहीं यूरोपीय ग्राहकों को एक नया डिवाइस, वनप्लस पैड 3 मिलेगा।

12140mAh बैटरी, सबसे फास्ट मोबाइल CPU, 144Hz डिस्प्ले के साथ आ रहा OnePlus का दमदार Pad, 5 जून को है लॉन्च

आज X पर जारी एक टीजर में, वनप्लस ने पुष्टि की कि OnePlus Pad 3 यूरोपीय बाजारों में 5 जून 2025 को डेब्यू करेगा। टीजर में टैबलेट के सामने और पीछे की झलक दिखाई गई है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुए वनप्लस पैड 2 प्रो और ओप्पो पैड 4 प्रो से काफी हद तक मिलती-जुलती है। वनप्लस ने यह भी पुष्टि की कि पैड 3 स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित होगा और स्टॉर्म ब्लू रंग में उपलब्ध होगा, इस टैब को अब तक केवल एक कलर ऑप्शन में टीज किया गया है।

ये भी पढ़ें:अब ट्रेन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग और खाना ऑर्डर होगा एक क्लिक पर: SwaRail App

भारत में भी लॉन्च की संभावना

वनप्लस पैड 3 को पिछले महीने भारतीय BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। हालांकि, वनप्लस ने अभी तक भारतीय बाजार के लिए इसके लॉन्च को टीज नहीं किया है। आने वाले दिनों में इस पर और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है।

Loading Suggestions...

OnePlus Pad 3 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: 13.2 इंच LCD, 3.2K रेजोल्यूशन, 7:5 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस, 98% DCI-P3 कलर गैमट, 540Hz टच सैंपलिंग रेट।

प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC, ऑक्टा-कोर CPU (4.32GHz तक), Adreno 830 GPU।

रैम और स्टोरेज: 8GB या 12GB LPDDR5X रैम (4266MHz), 16GB LPDDR5T रैम (4800MHz), 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टोरेज।

कैमरा: 13MP रियर कैमरा (4K@30fps वीडियो, EIS के साथ), 8MP फ्रंट कैमरा।

बैटरी: 12,140mAh, 67W फास्ट चार्जिंग।

सॉफ्टवेयर: ColorOS 15.0 (एंड्रॉयड 15 पर आधारित)।

कनेक्टिविटी: Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, USB 3.2 Gen1। यह पैड 8 स्पीकर के साथ आएगा और इसका वजन 675 ग्राम होगा।

ये भी पढ़ें:₹4000 तक हुए Realme के Best Selling फोन्स, सिर्फ ₹11999 में 6000mAh बैटरी फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।