रोगी कल्याण समिति का हो गठन, अस्पताल में बने कैंटीन
-स्वास्थ्य मंत्री को समाजसेवी ने दिया आवेदन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति एवं कैंटीन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति एवं कैंटीन की मांग को लेकर समाजसेवी ने आवेदन दिया है। इस संबंध में समाजसेवी प्रेम सिन्हा कुशवाहा ने बताया कि गत दिनों स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पूर्णिया आगमन के दौरान इस संबंध में आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इलाज कराने आते हैं। रोगी के साथ रिश्तेदार का भी आना जाना लगा रहता है। रोगी के साथ रहने वाले लोगों को चाय नाश्ता के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोगी के साथ रहने वाले लोगों को बाहर में चाय नाश्ता करना पड़ता है।
रोगी के साथ रहने वाले लोगों के लिए परिसर के अंदर कैंटीन की व्यवस्था होनी चाहिए। समाजसेवी ने अतिशीघ्र रोगी कल्याण समिति के गठन के साथ कैंटीन की व्यवस्था करने की मांग की है। -आमसभा की बैठक स्थगित, नहीं हो रही प्रशासनिक पहल : -राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी थी। इसके लिए तारीख भी तय कर ली गयी थी। मगर ऐन मौके पर आमसभा की बैठक स्थगित कर दी गयी। आश्चर्य की बात यह है कि इस दिशा में अभी तक न तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और न ही जिला प्रशासन ने कोई अगला कदम उठाया है। रोगी कल्याण समिति के गठन के बाद कई तरह की सहूलियत यहां के मरीजों को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।