India-Nepal Coordination Meeting Enhances Border Security Against Illegal Activities भारत-नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने पर बनी सहमति, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsIndia-Nepal Coordination Meeting Enhances Border Security Against Illegal Activities

भारत-नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने पर बनी सहमति

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, संयुक्त गश्ती को प्रभावी बनाने, और नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण हटाने पर चर्चा हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 20 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल  की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने पर बनी सहमति

सीमा सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल अधिकारियों की समन्वय बैठक अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का लिया गया संकल्प नो मैन्स लैंड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पर भी बनी सहमति अररिया। एक संवाददाता भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में सीमा चौकी सिकटी की ओर से एक समन्वय बैठक हुई। बैठक में नेपाल सीमा पर स्थित स्तम्भ संख्या 160/01 के समीप नेपाल की एपीएफ (सशस्त्र प्रहरी बल) भी शामिल हुए। बैठक की जानकारी देते हुए सिकटी कैम्प के कमांडर व 52वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा ने बताया कि बैठक में सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, संयुक्त गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने, अवैध आवागमन पर अंकुश लगाने एवं 24 घंटे निगरानी को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने और नो मैन्स लैंड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पर भी सहमति बनी। बैठक में भारतीय पक्ष से एसएसबी के निरीक्षक विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। जबकि नेपाल की ओर से एपीएफ के डीआईजी कुमार नेउपाने और एसपी राजेश घमेरे के नेतृत्व में अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह समन्वय बैठक दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।