निगम क्षेत्र में होता 30 जगह जलजमाव, क्यूआरटी को किया एक्टिव
निगम क्षेत्र में होता 30 जगह जलजमाव, क्यूआरटी को किया एक्टिव निगम क्षेत्र में होता 30 जगह जलजमाव, क्यूआरटी को किया एक्टिवनिगम क्षेत्र में होता 30 जगह

कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में 30 से अधिक जगहों पर हल्की बारिश से ही जलजमाव लगना शुरू हो जाता है। हर साल बारिश के दिनों में इन जगहों पर परेशानी होती है। लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। शिकायतें होती है मगर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। इस बार पटना में नगर आयुक्तों की बैठक में विभागीय निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित इलाके की पहचान करके उसपर शीघ्र कार्रवाई शुरू कर दिया जाए। सोमवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार ने इस मामले में संजीदगी दिखाते हुए फौरन क्यूआरटी को एक्टिव किया।
साथ ही सफाई निरीक्षक को जवाबदेही गयी है कि ऐसे जगहों को चिन्हित करके वहां से जलजमाव की समस्या का निदान निकाला जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश के खत्म होते ही टीम फौरन काम में जुट जाएगी। जहां कहीं पर भी जलजमाव की सूचना मिलेगी। वहां पर फौरन मोटर लगाकर पानी निकाला जाएगा। 20 वार्ड के 30 से अधिक जगहों पर जलजमाव निगम के 20 के करीब वार्डो में 30 से अधिक जगहों पर जलजमाव की समस्या है। इसमें वार्ड नंबर एक में मेडिकल कॉलेज से टीबी टावर सेंटर तक। वार्ड दो में प्रतापनगर, इंद्रपुरी, वार्ड 3 में अर्जुननगर, सियरपारा। वार्ड चार में तेजा टोला का कुछ इलाका। वार्ड सात में बुद्धूचक बांध के पास। वार्ड नौ में महंतनगर। वार्ड 10 में ललियाही के तरफ। वार्ड 12 में लोहियानगर। वार्ड 16 में बगवाबाड़ी। वार्ड 17 में मोनी धार, मुस्लिम स्कूल। वार्ड 18 में कटिहार इंग्लिश स्कूल के पीछे। वार्ड 19 में सलामत नगर। वार्ड 20 में न्यू मार्केट के पीछे का इलाका। वार्ड 24 में बेगना। वार्ड 25 में खनका। वार्ड 38 में डेहरिया। वार्ड 44 फकिया। वार्ड 45 ग्रामीण इलाका आता है। इसके अलावा वार्ड तीन के कुछ इलाके वार्ड नंबर 21 में आता है। वहीं वार्ड 44 का कुछ इलाका भी जलजमाव की भेट चढ़ा रहता है। स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के काम में तेजी लाने का निर्देश महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के द्वारा बीते दिनों स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी काम बंद पाए गए है। उसे चालू करने का निर्देश दिया गया। इसमें रोजितपुर नाला पंपिग स्टेशन पर काम बंद पाया गया। बरसात से पहले इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस स्थल से पानी पूर्व से बने नहर में गिराने हेतु अलग से नया नराला बनाने का निदेश दिया गया है। बैक फिलिंग के काम में लाए तेजी रोजितपुर स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज में बैक फिलिंग का कार्य चल रहा था। नगर आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि कार्य में तीव्रता की जाए तथा एसओपी के अनुसार स्ट्रील बेरिकेटिंग तथा ग्रीन नेट लगाकर कार्य करें। अविलंब इसे आउटलेट ड्रेन से जोड़ा जाए नहीं तो उक्त निर्मित ड्रेनर वाटर स्टोरेज टैंक बनकर रह जाएगा। कोरिया टोला स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज स्थल पर सर्विस नाला को तोड़ दिया गया है। नाला सड़क के लगभग मध्य में निर्माण हो रहा है। चौधरी मुहल्ला वाला ड्रेनर जो मंदिर के पास छूटा हुआ है उसे जोड़ने व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।