Dengue Awareness Campaign Launched on National Dengue Day in Ghazipur डेंगू से बचाव के लिए सफाई का रखें ख्याल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDengue Awareness Campaign Launched on National Dengue Day in Ghazipur

डेंगू से बचाव के लिए सफाई का रखें ख्याल

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 17 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू से बचाव के लिए सफाई का रखें ख्याल

गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें डेंगू से बचाव सहित साफ सफाई रखने के लिए जानकारी दी गयी। इसके साथ ही नाइट ब्लड सर्वे अभियान के लिए एलटी एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया। सीएमओ सुनील पाण्डेय ने कहा कि डेंगू, एडीज़ मादा मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए आवश्यक है कि घरों में मौजूद कूलर, गमले के नीचे जमा पानी, टायर, छत और खाली पत्रों में जमा हुए पानी को हर हफ्ते खाली करें। जिससे मच्छर का लार्वा नहीं पनप सके।

समय पर जांच और उपचार कराने से डेंगू पूरी तरह ठीक हो सकता है। लापरवाही करने से यह गंभीर रूप भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता लायी जाए। घर व आसपास कहीं भी जल जमाव नही होने दें। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। एसीएमओ व नोडल अधिकारी डा. जेएन सिंह ने कहा कि तालाब और नालियों की नियमित सफाई, फॉगिंग-छिड़काव की व्यवस्था, संक्रमण और प्रदूषण की उत्तरदायी खुली नालियों को ढक कर रखें। नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल स्रोतों एवं संसाधनों से शौचालयों के सीवर को उचित दूरी पर स्थापित करें। इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी, नगर विकास और पंचायती राज विभाग का सहयोग लें। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि डेंगू, वायरल और मच्छर जनित रोग है। इससे ग्रसित मरीजों का बदन टूटता है और अधिक दर्द होता है। डेंगू बुख़ार के कुछ लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल होता है। डेंगू का एक लक्षण रक्तस्रावी बुख़ार भी है, जिसके कारण रक्त ले जाने वाली नलिकाओं में रक्तस्राव या रिसाव होता है। जिससे प्लेटलेट्स का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगता है। दूसरा डेंगू शॉक सिंड्रोम है, जिससे खतरनाक रूप से निम्न रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) होता है। इस प्रकार के कोई भी लक्षण दिखते ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सम्पूर्ण इलाज कराएं। जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।