Transformer Fire Disrupts Power Supply in Bhurwari Residents Suffer Heat शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, रात भर गुल रही बिजली, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTransformer Fire Disrupts Power Supply in Bhurwari Residents Suffer Heat

शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, रात भर गुल रही बिजली

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड 16 में 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में तेल रिसाव के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन इससे रात भर बिजली आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 17 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, रात भर गुल रही बिजली

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड 16 देहदानी डॉ. राजेन्द्र नगर स्थित गौरा मोहल्ले में लगे 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार देर रात तेल रिसाव के चलते हुए शार्ट सर्किट से भीणष आग लग गयी। सूचना पर पहुंची कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना के बाद आपूर्ति बाधित रहने से वार्ड के लोग रात भर गर्मी में तिलझते रहे। गुरुवार देर रात ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटे उठती देख स्थानीय लोगों ने नजदीकी पावर हाउस सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई कटवाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बालू, मिट्टी डालकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना में पूरी केबल जलने की वजह से गौरा मोहल्ले की सप्लाई रात भर के लिए बिजली कर्मचारियों ने काट दी। इसके चलते तकरीबन 200 घरों के उपभोक्ता पूरी रात गर्मी से लोग बेहाल रहे। रात तो किसी तरह कट गयी। सुबह होने पर बिजली न होने के चलते लोगों के सामने पानी का संकट देखने को मिला। इस दौरान लोग पानी का डिब्बा खरीदकर प्यास बुझाते दिखे। पूर्वान्ह 11 बजे तक आपूर्ति बहाल हुई तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। सुबह बिजली कर्मचारियों को भेज कर पूरी लाइन सही करा दी गयी है। 11 बजे सुबह तक सप्लाई चालू हो गयी है। रात में केबल का इंतजाम न होने की वजह से आपूर्ति बाधित रही। एनएल यादव, जेई भरवारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।