जमीन को भरकर गांव की नाली को कर दिया बंद, लोक शिकायत में पहुंचा मामला
जमीन को भरकर गांव की नाली को कर दिया बंद, लोक शिकायत में पहुंचा मामलाजमीन को भरकर गांव की नाली को कर दिया बंद, लोक शिकायत में पहुंचा मामलाजमीन को भरकर गांव की नाली को कर दिया बंद, लोक शिकायत में...

जमीन को भरकर गांव की नाली को कर दिया बंद, लोक शिकायत में पहुंचा मामला 34 में से 30 मामले जमीन विवाद से संबंधित रहे द्वितीय अपील के 34 मामलों में से 26 का डीएम ने किया निपटारा बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुंभकर ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील के 34 मामलों की सुनवाई की। इन अपीलों में सबसे ज्यादा, लगभग 30 मामले जमीन से जुड़े विवादों के थे। सुनवाई के बाद डीएम ने 26 मामलों का निपटारा कर दिया, जबकि 8 मामलों की सुनवाई अगली तारीख के लिए टाल दी गई।
रमेश सिंह की शिकायत में गैर मजरूआ जमीन भरकर गांव की नाली बंद करने का मामला सामने आया। इसके अतिरिक्त, चंद्रकांति देवी के अतिक्रमण हटाने, रमाशंकर कुमार को नकल (प्रतिलिपि) न देने, सिंकु कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान में भेदभाव करने, शिव प्रसाद द्वारा अवैध चालान काटने और राहुल कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग से जुड़े मामले भी अगली सुनवाई तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। राजकुमार प्रसाद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मामले में डीएम ने जिला कृषि अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है और सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।