Air India plane stumbles during landing at Babatpur airport panic ensues among passengers वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप, एयर इंडिया का विमान लैंडिंग में लड़खड़ाया, दोबारा उड़ाना पड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Air India plane stumbles during landing at Babatpur airport panic ensues among passengers

वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप, एयर इंडिया का विमान लैंडिंग में लड़खड़ाया, दोबारा उड़ाना पड़ा

वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया दिल्ली के विमान के रनवे पर लैंडिग के दौरान लड़खड़ाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। संतुलन बिगड़ते देख पायलट ने विमान में पुनः उड़ान भर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बाबतपुरMon, 19 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप, एयर इंडिया का विमान लैंडिंग में लड़खड़ाया, दोबारा उड़ाना पड़ा

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एयर इंडिया दिल्ली के विमान के रनवे पर लैंडिग के दौरान लड़खड़ाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। संतुलन बिगड़ते देख पायलट ने विमान में पुनः उड़ान भर दिया। करीब आधे घंटे के बाद सकुशल लैंडिग होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

एयर इंडिया का विमान सख्या एआई-2623 दिल्ली हवाई अड्डे से 155 यात्रियों को लेकर दोपहर 1:30 बजे उड़ानभर कर बाबतपुर एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में दोपहर 3 बजे पहुंचा। रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रनवे से विमान को टच करते हुए पुनः आसमान में उड़ा दिया। लैंडिग के दौरान अकस्मात टेक ऑफ होते देखे विमान के यात्री और एय़रपोर्ट प्रशासन घबरा गया था। बाद में यहीं विमान वाराणसी से एआई -2624 बनकर निर्धारित समय से 43 मिनट की देरी से शाम 04:23 बजे दोबारा दिल्ली के लिए उड़ान भरा। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में तकनीकी कारण होता है। प्रकऱण की जांच कराई जा रही है।

एक सप्ताह पहले वाराणसी में उतारा गया था काठमांडू जा रहा विमान

दिल्ली से काठमांडू जा रहा विमान मौसम की खराबी की वजह से एक सप्ताह पहले सोमवार की शाम 5:50 बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था। विमान में करीब 128 यात्री सवार थे। दिल्ली हवाई अड्डे से एयर इंडिया का विमान अपने निर्धारित समय के दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरकर काठमांडू हवाई क्षेत्र में शाम 4:55 बजे पहुंचा था। वहां मौसम खराब होने के कारण कई चक्कर लगाने के बाद डायवर्ट होकर वाराणसी एयरपोर्ट आ गया था। मौसम ठीक होने के बाद विमान शाम 7:03 बजे दोबारा काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आतिफ इदरिश ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |