रुपये नहीं दिये तो बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला
रुपये नहीं दिये तो बेटे ने पिता को पीटकर मार डालारुपये नहीं दिये तो बेटे ने पिता को पीटकर मार डालारुपये नहीं दिये तो बेटे ने पिता को पीटकर मार डालारुपये नहीं दिये तो बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला

गिरियक थाना क्षेत्र के पहलौआ गांव की घटना शराब और जुए की लत के कारण मांगता था रुपये पावापुरी, निज संवाददाता। शराब और जुए की लत इंसान को अंधा बना देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि गिरियक थाने के पहलौआ गांव से। रुपये नहीं देने पर बेटे ने पिता की पीटकर हत्या कर दी। फिर शव को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुट गयी। इसी दौरान भनक मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मृतक अकलू पंडित के 50 वर्षीय पुत्र सिद्धेश्वर पंडित हैं। पुलिस ने आरोपित पुत्र दिवाकर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।
सिद्धेश्वर के साला श्रीराम पंडित ने बताया कि उनका दो भांजा है। छोटा भांजा बहन के घर पर रहता है। बड़ा दिवाकर घर पर माता-पिता के साथ रहता है। शराब और जुए की लत के कारण वह बार-बार पैसों की मांग करता था। रविवार को भी उसने पिता से रुपये मांगे। इनकार करने पर गाली-गलौज की और पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी हाल में पिता को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत के बाद वह शव को चुपचाप लेकर घर चला गया और दाह-संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच गांववालों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वह अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट करता था। मांग के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला भी दर्ज है। उससे तंग आकर पत्नी अपने मायके में रहती है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।