Bihar Health System Improvement Monitoring Members Appointed at District and Block Levels अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओें पर रहेगी नजर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Health System Improvement Monitoring Members Appointed at District and Block Levels

अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओें पर रहेगी नजर

अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओें पर रहेगी नजरअस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओें पर रहेगी नजरअस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओें पर रहेगी नजरअस्पतालों में मरीजों को मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 19 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओें पर रहेगी नजर

जिला व प्रखंड स्तर पर बनाये गये हैं निगरानी सदस्य फोटो: डीपीएम-जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय। बिहारशरीफ। अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर निगरानी सदस्य बनाये गये हैं। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि निगरानी के सदस्य दवा की उपलब्धतता, जांच, रेफरल सेवाएं और कर्मियों की कार्यशैली पर नजर रखेंगे। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था व कर्मियों के व्यवहार में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए पूरे बिहार में डाटा विश्लेषण व निगरानी केन्द्रों को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है।

इन केन्द्रों के माध्यम से अस्पतालों में सेवाओं की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य योजनाओं की निगरानी की जाएगी। हर बुधवार को जिला व प्रमंडलों की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। प्रमंडल स्तर पर मंगलवार को जिलों की बैठक की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से गुरुवार को प्रखंड स्तर पर समीक्षा की जाएगी। अस्पताल से जुड़े आंकड़ों को समय पर और सही तरीके से ऑनलाइन दर्ज करना होगा। इसके लिए डाटा सहायक, सामुदायिक उत्प्रेरक व स्वास्थ्य प्रबंधकों की नियुक्ति की गयी है। इन्हें विशेष जानकारी दी जाएगी। डाटा का नियमित विश्लेषण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।