Chandwa Police Seizes Property of Notorious Criminal Rahul Singh Amid Ongoing Manhunt अपराधी राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChandwa Police Seizes Property of Notorious Criminal Rahul Singh Amid Ongoing Manhunt

अपराधी राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती

। कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के विरुद्ध चंदवा पुलिस के द्वारा कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश के आलोक में चंदवा पुलिस के द्वारा चंदवा थाना कांड संख्या

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 13 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
अपराधी राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती

अपराधी राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती की हुई कार्रवाई चंदवा प्रतिनिधि। कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के विरुद्ध चंदवा पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश के आलोक में चंदवा पुलिस ने राहुल सिंह, पिता कालेश्वर सिंह के चेटर गांव स्थित घर में कुर्की जब्ती कीसोमवार को चंदवा पुलिस की टीम दलबल के साथ राहुल सिंह के घर पहुंची। जहां अभियान चलाकर पुलिस ने घर के सारे सामान जब्त किया। साथ ही छप्पर भी पीट दिया। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस को राहुल सिंह की लंबे समय से तलाश है। अगर जल्द राहुल सिंह समर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि कुख्यात राहुल सिंह गिरोह गत 2-3 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है। लेवी व रंगदारी वसूलने एवं व्यवसायियों में भय का माहौल उत्पन्न करने को लेकर गोली बारी की कई घटना को अंजाम दे चुका है। एक मामले में लॉरेंस विश्नोई गैंग से भी राहुल सिंह के तार जुड़े होने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद से पुलिस राहुल सिंह गिरोह को काफी गंभीरता से ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।