Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़most powerful gaming smartphone Red Magic 10 Pro Plus launched with Snapdragon 8 Elite Extreme Edition

आ गए दुनिया के सबसे पावरफुल गेमिंग फोन, मिला Snapdragon 8 Elite 'Extreme Edition' चिप

पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन्स Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro पड़ोसी देश चीन में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों डिवाइसेज में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Extreme Edition प्रोसेसर दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:33 PM
share Share

पड़ोसी देश चीन में सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन्स Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro लॉन्च हो गए हैं। इन डिवाइसेज को ZTE के सब-ब्रैंड Nubia ने पेश किया है। इन दोनों में एक जैसे इंटरनल कंपोनेंट्स दिए गए हैं लेकिन बैटरी और चार्जिंग स्पीड में अंतर है। इन दोनों में ही Qualcomm Snapdragon Elite 'Extreme Edition' प्रोसेसर दिया गया है।

Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज और 24GB तक रैम क्षमता दी गई है। दोनों में ही 1.5K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Red Magic 10 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग Red Magic 10 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इनमें क्रम से 7050mAh और 6500mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 16GB रैम और Qualcomm प्रोसेसर वाला Vivo 5G फोन, खास ऑफर्स

ऐसे हैं Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस

दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 15 पर बेस्ड Redmagic AI 10.0 मिलता है। इनमें 6.8 इंच का 1.5K BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें 960Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इनमें Snapdragon 8 Elite 'Extreme Edition' चिपसेट दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।

कैमरा की बात करें तो Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro+ दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनमें खास कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और 3D वेपर चैंबर मिलता है।

ये भी पढ़ें:आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती है फास्ट चार्जिंग, यह है चार्ज करने का सही तरीका

कीमत की बात करें तो Red Magic 10 Pro+ की शुरुआती कीमत 5,999 युआन (करीब 72,000 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा Red Magic 10 Pro की कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें