Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFire Devastates Homes in Belhari Panchayat Immediate Relief Measures Initiated
अग्नि पीड़ितों को खाद्यान्न-वस्त्र की व्यवस्था करने का निर्देश
नावानगर के पंचायत बेलहरी में आग लगने से जलील नट, शत्रुध्न नट, त्रिभुवन नट, त्रिलोकी नट और पप्पू नट के घरों में नुकसान हुआ। राशन, बकरी, मुर्गा, बक्सा और साइकिल जलकर राख हो गए। जदयू के नेताओं ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 28 April 2025 09:20 PM

नावानगर। प्रखंड अंतर्गत पंचायत बेलहरी में आग लगने से जलील नट, शत्रुध्न नट, त्रिभुवन नट, त्रिलोकी नट, पप्पू नट के घर में आग लगने से उन सबका राशन, बकरी, मुर्गा बक्सा, साईकिल आदि जलकर राख हो गया। घटना के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता राज्य कार्यकारणी सदस्य कमलेश कुमार सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा ने पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों से पूछताछ की। वहीं, सरकार की ओर से अविलंब खाद्य पदार्थ, वस्त्र इत्यादि का आपदा के नियमानुसार व्यवस्था करने के लिए सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।