आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती है फास्ट चार्जिंग, यह है चार्ज करने का सही तरीका
फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के चलते बेशक आपका फोन फटाफट चार्ज हो जाता हो लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, जिससे आपका डिवाइस सुरक्षित रहे।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से जुड़ी एक टेक्नोलॉजी बीत कुछ साल में तेजी से डिवेलप हुई है और वह है फास्ट चार्जिंग। यानी चार्जिंग से जुड़ा एक ऐसा तरीका, जो स्मार्टफोन्स से लेकर टैबलेट और लैपटॉप जैसे डिवाइसेज की बैटरी को फटाफट चार्ज कर देता है। यह टेक्नोलॉजी कम समय में तेजी से इलेक्ट्रिक करेंट भेजकर बैटरी के चार्ज होने की स्पीड बढ़ा देती है और घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता।
फास्ट चार्जिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम समय में डिवाइस फटाफट चार्ज हो जाते हैं और समय की बचत होती है। इसके अलावा अगर आपको किसी आपात स्थिति में फोन चार्ज करने की जरूरत हो और ज्यादा वक्त ना हो तो केवल चंद मिनट में फोन काम भर का चार्ज हो जाता है। यही वजह है कि टेक ब्रैंड्स अपने फोन्स, टैबलेट या लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ऑफर कर रहे हैं।
क्या हैं फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के नुकसान?
अगर आपको लगता है कि बड़ी बैटरी चंद मिनटों में फटाफट चार्ज होना बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी है तो पता होना चाहिए कि इसके कुछ नुकसान भी हैं। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
बैटरी लाइफ पर पड़ता है असर
लगातार फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाए तो इसका सीधा असर बैटरी लाइफ पर पड़ता है। ज्यादा गर्म तापमान में फास्ट चार्जिंग से बैटरी सेल खराब हो सकते हैं और बैटरी की कुल लाइफ कम हो जाती है।
सुरक्षा से जुड़े खतरे
अगर सही चार्जर का इस्तेमाल ना किया जाए तो फास्ट चार्जिंग बैटरी को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जब फास्ट चार्जिंग बैटरी में ब्लास्ट हो जाता है या फिर आग लग जाती है। ऐसा चार्जिंग में लापरवाही के चलते हो सकता है।
बैटरी साइकल्स हो जाते हैं कम
बार-बार फास्ट चार्जिंग करने से बैटरी के चार्ज और डिस्चार्ज होने के साइकल्स कम हो जाते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है और उसे बदलवाना पड़ता है। यानी अगर बिना फास्ट चार्जिंग वाली कोई बैटरी कुल 50,000 बार चार्ज-डिस्चार्ज हो सकती है तो इसकी तुलना में फास्ट चार्जिंग बैटरी कम बार इस साइकल को अपनाएगी।
इन बातों का ध्यान रखते हुए करें सुरक्षित फास्ट चार्जिंग
अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो फास्ट चार्जिंग को सुरक्षित बनाया जा सकता है। सबसे पहले तो आपको ओरिजनल चार्जिंग एडॉप्टर और केबल इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा फोन को ओवरचार्ज करने से बचें और चार्ज होने के बाद केबल से अलग कर दें। अगर डिवाइस बार-बार गर्म हो रहा है तो फास्ट चार्जिंग रोक दें। आप चाहें तो फास्ट चार्जिंग डिवाइस को भी स्लो स्पीड पर चार्ज कर सकते हैं, जिससे आपको बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।