नहीं मिली वोटिंग स्लिप, तो यहां से करें डाउनलोड, बिना इसके नहीं डाल पाएंगे Vote
अगर आपको वोटिंग स्लिप नहीं मिली है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस स्लिप को आप खुद ऑनलाइन सेकंड्स में अपनी Voting Slip डाउनलोड कर सकते हैं।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण कल (19 अप्रैल) से शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने वोट डालने के लिए रजिस्टर्ड वोटर को वोटिंग स्लिप भेजना शुरू कर दिया है, जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं। आपको बता दें कि वोटिंग के लिए वोटिंग स्लिप का होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपको वोटिंग स्लिप नहीं मिली है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस स्लिप को आप खुद ऑनलाइन सेकंड्स में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे वोटिंग स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप का उपयोग कर ऐसे डाउनलोड करें Voting List
> प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर खोलें और वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
> डाउनलोड “ई-ईपीआईसी” ऑप्शन पर टैप करें।
> अपना रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर, पासवर्ड और ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें (यदि आपने पहले से पंजीकरण नहीं किया है तो पंजीकरण करें)।
> एक बार हो जाने पर, अपना ईपीआईसी नंबर दर्ज करें (मतदाता पहचान पत्र पर पाया गया)।
> इसके अलावा आप एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर का उपयोग करके भी अपनी वोटिंग स्लिप पा सकते हैं।
> इसके बाद, आपको अपनी वोटर स्लिप डिटेल्स दिखाई देंगी, उस पर टैप करें और वोटर लिस्ट खोलने के लिए फिर से ओटीपी दर्ज करें।
Voting Slip पर होती हैं ये डिटेल्स
वोटिंग स्लिप में नाम, उम्र, लिंग, विधानसभा क्षेत्र और सबसे महत्वपूर्ण मतदान केंद्र का स्थान, कमरा नंबर, मतदान की तारीख, समय और बहुत कुछ होता है। इसके साथ ही इसमें वोटर की डिटेल्स को तुरंत वेरीफाई करने के लिए एक क्यूआर कोड भी शामिल होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।