WhatsApp में आया काम का फीचर, QR स्कैन करते ही मिलेंगे चैनल्स के अपडेट्स
WhatsApp में QR कोड का इस्तेमाल करते हुए चैनल्स को शेयर करना और उनसे जुड़ना बहुत आसान हो गया है। यह एक नया और काम का फीचर है, जो स्टेबल वर्जन में सभी के लिए रोलआउट किया गया है।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को चैनल्स जॉइन करने और उनसे जुड़े अपडेट्स पाने का विकल्प मिलता है और अब इससे जुड़ा नया फीचर दिया गया है। पहले यूजर्स को अपना चैनल शेयर करने के लिए उसका लिंक शेयर करना होता था, या फिर कोई चैनल जॉइन करने के लिए उसके लिंक पर टैप करना होता था। वहीं अब केवल QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन किया जा सकेगा और उसके अपडेट्स मिलने लगेंगे।
मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में यूजर्स को चैनल्स जॉइन करने का पुराना विकल्प तो मिलता ही रहेगा, नए तरीके के साथ वे QR कोड्स स्कैन करने के बाद चैनल से जुड़ सकेंगे। यानी मौजूदा चैनल्स के लिए क्रिएटर्स QR कोड जेनरेट कर पाएंगे और उसे शेयर कर सकेंगे। आप जानते ही होंगे कि QR कोड एक चौकोर बारकोड होता है और उसके खास पैटर्न में डीटेल्स या लिंक एनकोड होते हैं।
तीन स्टेप्स में यूज कर पाएंगे नया फीचर
WhatsApp में दिया गया नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को तीन स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. QR कोड जेनरेट करें
- सबसे पहले उस चैनल की सेटिंग्स में जाएं, जिसे आप बाकियों के साथ शेयर करना चाहते हैं।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे Share Code ऑप्शन पर टैप करें और जेनरेट किया गया QR कोड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
2. QR कोड शेयर करें
- स्क्रीन पर दिखाए गए QR कोड को आसानी से बाकियों के साथ शेयर किया जा सकेगा।
- इसे सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर ईमेल में या फिर किसी पोस्टर में शामिल किया जा सकता है, जिससे कोड ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचे।
3. QR कोड स्कैन करें
- कोई भी अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करके इस QR कोड को स्कैन कर सकता है।
- कोड स्कैन करते ही यूजर सीधे चैनल जॉइन कर सकेगा।
नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह किसी चैनल को आसानी से शेयर करने या फिर जॉइन करने का बेहद आसान और एरर-फ्री तरीका है। इस तरीके से QR कोड को किसी पोस्टर या कागज पर प्रिंट करते हुए भी शेयर किया जा सकता है और चैनल की पहुंच बढ़ाई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।