Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Status section gets a big update and you can now see status without opening them

अब बिना ओपेन किए दिखेंगे WhatsApp स्टेटस, क्या आपको मिला लेटेस्ट अपडेट?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को नया फीचर दिया जा रहा है, जिसके बाद स्टेटस अपडेट्स वर्टिकल विंडो में दिख रहे हैं। इस तरह बिना स्टेटस ओपेन किए उसकी झलक देखी जा सकेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन के लेआउट में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट्स देखना बेहद आसान हो गया है और अब बिना ओपेन किए स्टेटस अपडेट्स की झलक मिल जाएगी। नया अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मोबाइल ऐप के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज किया गया है और स्टिकर पैक्स शेयरिंग से जुड़ा एक नया फीचर भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है।

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन मिलता है। इसमें पहले प्रोफाइल फोटो के साथ गोलाकार अपडेट्स दिखाए जाते थे। इसके अलावा चैट विंडो में भी प्रोफाइल फोटो पर भी सर्कल दिखता है, जिसपर टैप करके स्टेटस देखा जा सकता है। नए लेआउट में वर्टिकल स्टेटस दिख रहे हैं और उनपर टैप किए बिना या उन्हें ओपेन किए बिना कंटेंट की एक झलक दिख जाती है।

फायदा यह है कि इस तरह स्टेटस देखने पर सामने वाले को आपका नाम स्टेटस देखने वालों की लिस्ट में नहीं दिखाई देगा। 

 

ये भी पढ़ें:WhatsApp में नया वॉइस नोट ट्रांस्क्रिप्शन फीचर, अब पढ़ सकेंगे वॉइस मेसेज

लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें ऐप

अगर आपको अब तक स्टेटस अपडेट्स से जुड़ा नया बदलाव नहीं दिख रहा है तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर ऐप अपडेट कर सकते हैं और इसके बाद नया बदलाव मिलने लगेगा। इसके अलावा ऐप के कुछ फीचर्स को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है, जिन्हें बाद में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। ऐसा ही एक फीचर स्टिकर पैक्स से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें:Meta पर लगा 213 करोड़ रुपये का जुर्माना, अपील करेगी WhatsApp की पैरेंट कंपनी

WABetainfo ने एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स को कंपनी पूरा स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन दे रही है। यह फीचर अभी बीटा यूजर्स को WhatsApp beta for Android 2.24.25.2 वर्जन में मिल रहा है और बाद में सभी के लिए स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनेगा। इसकी मदद से यूजर्स को किसी स्टिकर पैक के साथ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद उसे आसानी से शेयर कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें