अब आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं WhatsApp कॉल, बहुत काम आएगा ये जुगाड़
WhatsApp में कॉलिंग का फीचर लंबे वक्त से मिल रहा है लेकिन यूजर्स कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लें तो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लंबे वक्त से वीडियो और वॉइस कॉलिंग का विकल्प मिल रहा है। हालांकि ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है और कॉल्स आसानी से रिकॉर्ड नहीं की जा सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिसके साथ आप आसानी से वॉट्सऐप कॉल्स रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके लिए आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी।
भले ही मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डिंग फीचर ना मिलता हो, लेकिन कई ऐसे थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जो आपका काम आसान कर सकते हैं। आप ये ऐप्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, Cube ACR ऐप के जरिए आप वॉट्सऐप और बाकी ऐप्स पर भी कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा Salestrail और ACR Call Recorder जैसे ऐप्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
- अपने फोन में Cube ACR या ऐसा कोई अन्य ऐप डाउनलोड करें और इसे जरूरी परमिशंस दें।
- अब वॉट्सऐप के लिए कॉल्स रिकॉर्डिंग को मैन्युअल इनेबल करना पड़ सकता है।
- अब वॉट्सऐप ओपेन करें और उस यूजर को कॉल करें, जिसकी कॉल आपको रिकॉर्ड करनी है।
- कॉल शुरू होते ही आपने आप रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और कॉल कट होने के बाद आप इस रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं।
- इन रिकॉर्डिंग्स को बाद में ऐप में जाकर ऐक्सेस किया जा सकेगा और आप चाहें तो इन्हें बाकियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
आप चाहें तो चुनिंदा रेंडम कॉल करते हुए आजमा सकते हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग का यह तरीका आपके काम आ रहा है या नहीं। जरूरी नहीं है कि सभी डिवाइसेज के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए रिकॉर्डिंग की जा सके और आपको पहले से तय कर लेना चाहिए कि कौन सा थर्ड-पार्टी ऐप आपके लिए बेस्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।