Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़JioHotstar launched subscription prices starts 149 rupees for 3 months watch Jio Cinema and Disney plus Hotstar content

आ गया JioHotstar ऐप, अब 149 रुपये में 3 महीने देख पाएंगे फेवरेट शो, फिल्में, क्रिकेट मैच

OTT पर फिल्म, शो, सीरीज देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि रिलायंस ने JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्ज करके अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है।JioHotstar प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये रखी गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
आ गया JioHotstar ऐप, अब 149 रुपये में 3 महीने देख पाएंगे फेवरेट शो, फिल्में, क्रिकेट मैच

JioHotstar Launched: भारतीय बाजार में एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़नी की जॉइंट वेंचर कंपनी JioStar ने 14 फरवरी को JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्ज करके अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर JioCinema और Disney+ Hotstar पर मिलने शो, फिल्म, सीरीज, टीवी शो एक ही जगह मिलने वाले हैं। बता दें कि JioHotstar के पास करीब 3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट कंटेंट होगा, जिसमें शोज, मूवीज, और लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, इस नए प्लेटफॉर्म के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे।

कंपनी हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर, हर महीने कुछ घंटों के लिए सभी कंटेंट पर फ्री सब्सक्रिप्शन देगा इसके बाद आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। JioCinema यूजर्स को ऑटोमेटिकली प्रीमियम एक्सेस में अपग्रेड कर दिया जाएगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं JioHotstar ऐप में मौजदू कंटेंट को देखने के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें:₹6999 से शुरू है 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाले Moto फोन्स की कीमत

JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स

JioHotstar ऐप के लिए कंपनी के पास तीन प्लान्स हैं। इसके बेस मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये रखी गई है, जिसके साथ यूजर्स को 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं सुपर प्लान की कीमत 299 रुपये (3 महीने का सब्सक्रिप्शन) और प्रीमियम प्लान की कीमत 499 रुपये (3 महीने का सब्सक्रिप्शन) है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन तीनों प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में:

JioHotstar 149 रुपये का मोबाइल प्लान

अगर आप JioHotstar सबसे सस्ते में देखना चाहते हैं तो आप इस ऐड सपोर्ट वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। 149 रुपये में आप 3 महीने तक JioHotstar के सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। वहीं अगर आप इस प्लान से सालभर के लिए रिचार्ज करते हैं तो आपको यह खर्च 499 रुपये इयरली आएगा। यह प्लान एक समय पर एक ही मोबाइल डिवाइस पर चलेगा। प्लान में आपको ऐड दिखाई देंगे।

JioHotstar का 149 रुपये में मिलने बेनेफिट्स

JioHotstar 299 रुपये का सुपर प्लान

जियोहॉटस्टार के सुपर प्लान एक समय 2 डिवाइस में चल सकता है। इस प्लान से रिचार्ज कर आप मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, पैड जैसे किसी भी डिवाइस पर जियोहॉटस्टार का कंटेंट देख सकते हैं। 299 रुपये का यह प्लान 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। वहीं अगर सालभर के लिए सुपर प्लान से रिचार्ज करें तो इसका खर्च 899 रुपये का है।

JioHotstar सुपर प्लान के बेनिफिट

JioHotstar 499 रुपये का प्रीमियम प्लान

जियोहॉटस्टार के प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर एक समय में किसी भी 4 डिवाइस पर कंटेंट देख सकते हैं। यह प्लान भी तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। पूरे एक साल के लिए प्लान की कीमत 1499 रुपये है। यह प्लान जियोहॉटस्टार का ऐड फ्री प्लान है, यानी की आपको फिल्म, सीरीज, शो देखते समय बीच में ऐड देखने को नहीं मिलेगा।

JioHotstar प्रीमियम प्लान की डिटेल्स
ये भी पढ़ें:सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज, सबसे सस्ता 98 रुपए का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें