खाद्य पदार्थों के छह नमूने जांच के लिए भेजे
ग्रेटर नोएडा में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कई दुकानों पर छापेमारी की। विभिन्न खाद्य पदार्थों के छह नमूने, जिसमें पनीर और दाल मखनी शामिल हैं, जांच के लिए लैब भेजे गए। सहायक आयुक्त ने बताया...

ग्रेटर नोएडा। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार को कई दुकानों पर छापेमारी की। इस पनीर और दाल मखनी समेत छह नमूने जांच के लिए लैब भेज गए। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सेक्टर-137 स्थित जेप्टो कैफे से राजमा चावल और पनीर मखनी का नमूना लिया। गौर सिटी सेंटर स्थित तिवारी चाय पराठा के यहां से पेटीज का नमूना लिया। सेक्टर-2 स्थित कंपास इंडिया फूड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की किचन से पनीर और मिर्च पाउडर के नमूने लिए। सेक्टर-76 स्थित पंजाबी ढाबा से दाल मखनी का नमूना लिया। टीम ने कुल छह नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।