पहली सेल कल, ₹10499 में मिलेगा 12GB तक रैम वाला 5G फोन, सेगमेंट में सबसे पावरफुल
कम बजट में खूबसूरत लुक और धांसू फीचर वाला 5G फोन तलाश रहे हैं, तो Infinix Note 50X 5G+ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन कल (3 अप्रैल) को पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सेल में बैंक ऑफर के बाद यह 10,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा।

कम बजट में खूबसूरत लुक और धांसू फीचर वाला 5G फोन तलाश रहे हैं, तो Infinix Note 50X 5G+ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इसे कछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया है। फोन कल (3 अप्रैल) को पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल में इस 1000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। नया फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8GB तक रैम है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 इंटरफेस के साथ आता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का डिस्प्ले है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि पहली सेल में फोन कितना सस्ता मिल रहा है और इसमें क्या-क्या खास है...
ऑफर में इतना सस्ता मिलेगा फोन
भारत में इंफिनिक्स नोट 50X 5G+ की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये है जबकि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे एनचांटेड पर्पल, सी ब्रीज ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। सी ब्रीज ग्रीन शेड में वीगन लेदर फिनिश है, जबकि अन्य दो कलर ऑप्शन में मेटैलिक फिनिश है।

फोन की पहली सेल कल (3 अप्रैल) दोहपर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को 1000 रुपये तक कम किया जा सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 10,499 रुपये रह जाएगी। एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर भी फोन की कीमत को कम किया जा सकता है।
बता दें कि इसे इंफिनिक्स नोट 40X 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे पिछले साल अगस्त में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Infinix Note 50X 5G+ की खासियत
कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन है। फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 पर चलता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमें नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट है। मेमफ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ, ऑनबोर्ड मेमोरी को 6GB से 12GB और 8GB से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है और कहा जा रहा है कि यह 12 से अधिक फोटोग्राफी मोड के साथ आता है। इसके 'जेम-कट' कैमरा मॉड्यूल में एक्टिव हेलो लाइटिंग नाम की एक एलईडी लाइटिंग है, जो नोटिफिकेशन, कॉल और चार्जिंग के दौरान चमकती है।
फोन में दमदार साउंड के लिए DTS-पावर्ड डुअल स्पीकर हैं और यह मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन पानी और धूल सुरक्षित रहने के लिए IP64-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। यह वन-टैप इंफिनिक्स AI फीचर्स के साथ आता है। यह ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस, AI नोट, सर्किल टू सर्च, राइटिंग असिस्टेंट और इंफिनिक्स के AI असिस्टेंट, Folax जैसे कई AI-बेस्ड फीचर्स प्रदान करता है।
फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी पैक करता है। बैटरी 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।