गृहस्वामी की गैर मौजूदगी में चोरों ने खंगाला घर
किच्छा में गृहस्वामी की अनुपस्थिति में चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने के जेवर और 25 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। गृहस्वामी की पुत्री ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की...

किच्छा, संवाददाता। गृहस्वामी की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी से लाखों रुपये के सोने के जेवर और 25 हजार की नकदी चुरा ली। गृहस्वामी ने वापस आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित की पुत्री ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लक्ष्मी भट्ट निवासी शिवपुरम सिसई वार्ड 3 बीती 16 मई को अपना उपचार कराने के लिए हल्द्वानी अपनी पुत्री पूजा की ससुराल गई थी। इस दौरान चोरों ने घर दरवाजों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपये के कीमती जेवरात और 25 हजार रुपये चुरा लिए।
पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने पूजा को घटना की जानकारी दी। इस पर लक्ष्मी भट्ट और उनकी पुत्री पूजा घर वापस आईं। पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।