Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsResidents Submit Memorandum to MLA Manoj Tiwari for Pathway Improvements
कलमठ को चौड़ा करने की मांग उठाई
लोगों ने विधायक मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दमुवाधारा से धारानौला तक के पैदल मार्ग में गणेशीगैर मंदिर के पास कलमठ को चौड़ा करने और चैकर टाइल्स लगाने के लिए 20 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 May 2025 04:45 PM

लोगों ने विधायक मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपा। दमुवाधारा से धारानौला तक के पैदल मार्ग में गणेशीगैर मंदिर के पास स्थित कलमठ को चौड़ा करने, दमुवाधारा पैदल मार्ग में चैकर टाइल्स लगाने के लिए 20 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की भी मांग की। ज्ञापन में मदन मेर, देवेंद्र बिष्ट, सुंदर राम, करन बिष्ट, रमेश कुमार, राजेंद्र रावत, पनि राम, पार्वती देवी, भवानी देवी, कौशल कुमार, पल्लवी रावत, भावना आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।