आ गई 18 कैरेट सोने वाली प्रीमियम Huawei स्मार्टवॉच, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
टेक कंपनी Huawei की ओर से नई प्रीमियम स्मार्टवॉच Huawei Watch Ultimate Gold Edition लॉन्च की गई है। इस स्मार्टवॉच में 18 कैरेट सोना लगा हुआ है और ढेरों सेंसर्स मिलते हैं।
पड़ोसी देश चीन में टेक ब्रैंड Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ खास Huawei Watch Ultimate Gold Edition स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर दी है। नई स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का गोल LTPO AMOLED डिस्प्ले सैफायर ग्लास के साथ दिया गया है और यह रोटेटिंग क्राउन के साथ आता है। इस प्रीमियम वियरेबल में GPS, NFC और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा 10ATM वाटर रेसिस्टेंस ऑफर किया जा रहा है। दावा है कि फुल चार्ज पर सोने के बेजल्स वाली इस वॉच से 14 दिनों तक का बैकअप मिलेगा।
नई Huawei Watch Ultimate Gold Edition स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का गोल LTPO AMOLED डिस्प्ले 311 पिक्सल डेंसिटी के साथ दिया गया है। इसके अलावा सैफायर गोल्ड वेरियंट में 18 कैरेट सोना छह अलग-अलग सेक्शंस में लगाया गया है। इस वॉच की बॉडी अमॉर्फस जिर्कोनियम एलॉय की बनी है। साथ ही इसमें टाइटेनियम और गोल्ड के स्ट्रैप के अलावा रिट्रैक्टेबल बटलफ्लाई क्लास्प को भी वॉच का हिस्सा बनाया गया है। यह प्रीमियम डिजाइन तीन फिजिकल बटन्स ऑफर करता है।
ढेरों सेंसर्स का सपोर्ट और खास फीचर्स
Huawei Watch Ultimate Gold Edition में फिजिकल बटन्स और रोटेटिंग क्राउन के अलावा ढेरों सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें एक्सेलोमीटर्स, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमेट्रिक प्रेशर, टेंपरेचर, एंबिएंट लाइट, डेप्थ सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर्स दिए गए हैं। वॉच के गोल्ड एडिशन में कई एक्सक्लूसिव वॉच फेसेज मिलते हैं, जिनकी लिस्ट में डीप आइस फैंटेसी, पोलर एक्सप्लोरेशन और स्टारी स्काई वगैरह शामिल हैं।
वॉच में ब्लू और गोल्ड थीम यूजर इंटरफेस के लिए भी दी गई है। साथ ही इसमें टू-वे सैटेलाइट मेसेजिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की लिस्ट में GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, Bluetooth 5.2, UWB और NFC सब शामिल हैं। फुल चार्ज पर इससे 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले इनेबल होने पर भी वॉच चार दिनों तक का बैकअप ऑफर करेगी।
इतनी है Huawei Gold स्मार्टवॉच की कीमत
चाइनीज मार्केट में Huawei की नई स्मार्टवॉच के ब्लैक गोल्ड एडिशन को 21,999 युआन (करीब 255,800 रुपये) कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा दूसरा सैफायर गोल्ड वेरियंट 23,999 युआन (करीब 279,100 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।