Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this brand sells the most smartwatches in india and this leads in earbuds segment shows IDC report

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं इस कंपनी की स्मार्टवॉच, इयरबड्स में ये आगे; रिपोर्ट में खुलासा

मार्केट रिसर्च कंपनी IDC ने वियरेबल्स ने भारत में वियरेबल्स की सेल से जुड़ी नई रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि किस कंपनी की स्मार्टवॉच और इयरबड्स भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:01 AM
share Share

बीते कुछ साल में वियेरबल्स का ट्रेंड खूब बढ़ा है और स्मार्टवॉच से लेकर वायरलेस इयरबड्स तक जमकर खरीदे जा रहे हैं। अगर आप उनमें से हैं, जो बेस्ट-सेलिंग डिवाइसेज और ब्रैंड्स पर भरोसा करना पसंद करते हैं तो नई रिपोर्ट में आपके काम की जानकारी सामने आई है। मार्केट रिसर्च फर्म IDC ने साल 2024 की तीसरी तिमाही से जुड़ी रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें पता चला है कि किन कंपनियों की स्मार्टवॉच और TWS इयरबड्स सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।

IDC की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वियरेबल डिवाइसेज की बिक्री में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है और पिछले साल के मुकाबले इस बार तीसरी तिमाही में 20.7 प्रतिशत कम वियरेबल्स बिके हैं। तीन महीनों में करीब 3.8 करोड़ वियरेबल्स बिके, लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की। बता दें, वियरेबल्स में स्मार्टवॉच और इयरबड्स दोनों शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन स्क्रीन पर आए स्क्रैच होंगे छूमंतर, घर बैठे आजमाएं ये आसान तरीका

स्मार्टवॉच मार्केट में ये भारतीय कंपनी टॉप पर

रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टवॉच मार्केट में 44.8 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई और करीब 93 लाख स्मार्टवॉच बिकीं। भारतीय कंपनी Noise ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी और इसके पास 27.4 प्रतिशत मार्केट शेयर है। दूसरी पोजीशन पर boAt रहा और इसके पास 16.8 प्रतिशत शेयर है। इसके बाद क्रम से Titan, Fire-Boltt और Boult ने 12.6 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप-5 कंपनियों में जगह बनाई।

सबसे ज्यादा बिकते हैं boAt के इयरबड्स

पिछले साल के मुकाबले इयरवियर्स की बिक्री में 7.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और 2.8 करोड़ इयर वियर्स 2024 की तीसरी तिमाही में बिके। मार्केट शेयर की बात करें तो 36.8 प्रतिशत के साथ boAt का राज बरकरार है और दूर-दूर तक कोई टक्कर में नहीं है। इसके बाद क्रम से Boult, Noise और Realme के पास 13.5 प्रतिशत, 7.1 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत मार्केट शेयर है। Oppo (Oppo+OnePlus) भी 5.0 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप-5 की लिस्ट में है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टवॉच पर जबरदस्त डिस्काउंट, Amazon से 899 रुपये से कम में ये टॉप मॉडल्स

एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि वियरेबल्स सेगमेंट में एक बार फिर तेजी मिलेगी और खासकर स्मार्ट रिंग्स जैसी नई कैटेगरीज ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें