भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं इस कंपनी की स्मार्टवॉच, इयरबड्स में ये आगे; रिपोर्ट में खुलासा
मार्केट रिसर्च कंपनी IDC ने वियरेबल्स ने भारत में वियरेबल्स की सेल से जुड़ी नई रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि किस कंपनी की स्मार्टवॉच और इयरबड्स भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं।
बीते कुछ साल में वियेरबल्स का ट्रेंड खूब बढ़ा है और स्मार्टवॉच से लेकर वायरलेस इयरबड्स तक जमकर खरीदे जा रहे हैं। अगर आप उनमें से हैं, जो बेस्ट-सेलिंग डिवाइसेज और ब्रैंड्स पर भरोसा करना पसंद करते हैं तो नई रिपोर्ट में आपके काम की जानकारी सामने आई है। मार्केट रिसर्च फर्म IDC ने साल 2024 की तीसरी तिमाही से जुड़ी रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें पता चला है कि किन कंपनियों की स्मार्टवॉच और TWS इयरबड्स सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।
IDC की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वियरेबल डिवाइसेज की बिक्री में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है और पिछले साल के मुकाबले इस बार तीसरी तिमाही में 20.7 प्रतिशत कम वियरेबल्स बिके हैं। तीन महीनों में करीब 3.8 करोड़ वियरेबल्स बिके, लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की। बता दें, वियरेबल्स में स्मार्टवॉच और इयरबड्स दोनों शामिल हैं।
स्मार्टवॉच मार्केट में ये भारतीय कंपनी टॉप पर
रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टवॉच मार्केट में 44.8 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई और करीब 93 लाख स्मार्टवॉच बिकीं। भारतीय कंपनी Noise ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी और इसके पास 27.4 प्रतिशत मार्केट शेयर है। दूसरी पोजीशन पर boAt रहा और इसके पास 16.8 प्रतिशत शेयर है। इसके बाद क्रम से Titan, Fire-Boltt और Boult ने 12.6 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप-5 कंपनियों में जगह बनाई।
सबसे ज्यादा बिकते हैं boAt के इयरबड्स
पिछले साल के मुकाबले इयरवियर्स की बिक्री में 7.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और 2.8 करोड़ इयर वियर्स 2024 की तीसरी तिमाही में बिके। मार्केट शेयर की बात करें तो 36.8 प्रतिशत के साथ boAt का राज बरकरार है और दूर-दूर तक कोई टक्कर में नहीं है। इसके बाद क्रम से Boult, Noise और Realme के पास 13.5 प्रतिशत, 7.1 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत मार्केट शेयर है। Oppo (Oppo+OnePlus) भी 5.0 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप-5 की लिस्ट में है।
एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि वियरेबल्स सेगमेंट में एक बार फिर तेजी मिलेगी और खासकर स्मार्ट रिंग्स जैसी नई कैटेगरीज ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।