₹10 हजार से कम में HP का Chromebook लैपटॉप, Flipkart सेल की गजब डील
ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से HP का Chromebook Laptop खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे 10 हजार रुपये से कम के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है।
अगर आपको कम कीमत में लैपटॉप खरीदना है तो Chromebook लैपटॉप अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इनमें इंटरनेट ब्राउजिंग से लेकर ऑनलाइन स्टडी जैसे बेसिक काम आसानी से किए जा सकते हैं और स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है। खास बात यह है कि आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर HP Chromebook लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट लैपटॉप बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ आता है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Black Friday Sale चल रही है। यही वजह है कि HP Chromebook को स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। यह 10 हजार रुपये से कम में लिस्टेड है और इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। ग्राहक चाहें तो पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर एक बजट फोन जितनी कीमत पर नया लैपटॉप आपका हो सकता है।
इतनी कीमत पर खरीदें HP Chromebook
HP Chromebook को सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने 9,990 रुपये में लिस्ट किया है। इसके लिए Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड या Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है और कई बैंक कार्ड्स के साथ EMI लेनदेन पर छूट दी गई है। साथ ही पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 9,300 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।
ग्राहक नए लैपटॉप को दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और इंडिगो ब्लू में ऑर्डर कर सकते हैं।
ऐसे हैं HP Chromebook के स्पेसिफिकेशंस
कॉम्पैक्ट बिल्ड वाले HP लैपटॉप में 11.6 इंच का HD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 220nits की पीक ब्राइटनेस और 50 प्रतिशत NTSC ऑफर करता है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek MT8183 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 32GB EMMC स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप में ChromeOS के साथ ढेरों ऐप्स का सपोर्ट दिया जा रहा है और कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं। इसका वजन केवल 1.34 किलोग्राम है और यह बेहद पोर्टेबल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।