केवल ₹16990 में Acer का Windows 11 वाला लैपटॉप, बंपर छूट पर खरीदने का मौका
कम कीमत में दमदार लैपटॉप खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। ग्राहक 16,990 रुपये कीमत में बड़े डिस्प्ले और Windows 11 वाला Acer लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि Windows लैपटॉप खरीदने के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करनी होगी, तो आप गलत हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को Acer One 11 लैपटॉप 20 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह लैपटॉप कॉम्पैक्ट डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें Intel प्रोससर मिलता है और खास ऑफर्स का फायदा दिया गया है।
अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है तो आम तौर पर ChromeOS वाले लैपटॉप खरीदने पड़ते हैं। वैसे तो इनमें कोई खराबी नहीं है लेकिन Windows ऑपरेटिंग सिस्टम ना होने के चलते आपको आपको सभी मनपसंद सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मिलता है। साथ ही ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी ChromeOS वाले लैपटॉप में नहीं मिलते।
इतनी है Acer One 11 की कीमत
एसर लैपटॉप की कीमत भारतीय मार्केट में 34 हजार रुपये के करीब दिखाई गई है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने इसे 16,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। बैंक ऑफर्स के चलते इसपर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और कीमत इससे भी कम हो सकती है। यह लैपटॉप बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।
ऐसे हैं Acer One 11 लैपटॉप के फीचर्स
बजट लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इस HD डिस्प्ले के अलावा स्पीकर्स और इंटरनल माइक्रोफोन मिलते हैं। इसका वजन महज 1.1 किलोग्राम है। इसमें HD वेबकैम और आइसोलेटेड कीज वाला कीबोर्ड दिया गया है। Acer One 11 में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें जो USB 3.0 टाइप-A पोर्ट मिलता है। इसके अलावा एक USB 3.0 Type C पोर्ट भी दिया गया है।
लैपटॉप में Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB SSD दी गई है। इसमें Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर मिलता है और डुअल सेल बैटरी के साथ अच्छा बैकअप मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।