घर बैठे अपग्रेड करें अपना पुराना लैपटॉप या PC, मिलेगी एकदम नए जैसी परफॉर्मेंस
पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर स्लो हो गया है या अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है तो आप कुछ आसान टिप्स आजमा सकते हैं। इनकी मदद से PC को अपग्रेड किया जा सकता है और यह बेहतर परफॉर्म करने लगता है।
क्या आपका पुराना PC या लैपटॉप स्लो हो गया है और काम करने में दिक्कत आ रही है तो चिंता ना करें। उसे अपग्रेड करवाने के लिए आपको नजदीकी मार्केट तक जाने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान तरीकों से अपने PC को तेज बना सकते हैं और अपग्रेड कर सकते हैं। हम यहां कुछ सुझाव दे रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।
मेमोरी (RAM) अपग्रेड करें
RAM आपके कंप्यूटर की अस्थायी मेमोरी होती है। ऐसे में जितनी अधिक RAM होगी, उतना ही तेजी से आपका कंप्यूटर काम करेगा। आप अपने कंप्यूटर के मैन्युअल को देखकर पता कर सकते हैं कि आपकी सिस्टम में कितनी RAM लगाई जा सकती है और वह किस तरह की RAM सपोर्ट करता है।
स्टोरेज को अपग्रेड करें
अगर आपकी हार्ड डिस्क पूरी तरह से भर गई है, तो आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस प्रभावित होगी और यह स्लो हो जाएगा। आप चाहें तो अपनी पुरानी हार्ड डिस्क को एक सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) से बदल सकते हैं। SSD हार्ड डिस्क की तुलना में बहुत तेज होती हैं। उदाहरण के लिए आप WD Blue SN580 जैसे NVMe पावर्ड SSDs खरीद सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ अच्छी तरह से काम नहीं कर सकते हैं। जरूरी है कि आप अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें। आप चाहें तो लाइसेंस्ड OS वर्जन अलग से भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
फालतू प्रोग्राम्स हटाएं
बहुत सारे बैकग्राउंड प्रोग्राम आपके कंप्यूटर की मेमोरी और प्रोसेसर को धीमा कर सकते हैं। उन सभी प्रोग्राम्स को अनइंस्टॉल करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।
विंडोज को डीफ़्रैगमेंट करें
आपको बता दें कि डीफ्रैगमेंटेशन हार्ड डिस्क पर फ़ाइलों को फिर से मैवेज करने का एक तरीका है ताकि वे तेजी से एक्सेस की जा सकें। इसके लिए विंडोज में डीफ़्रैगमेंटेशन टूल दिया जाता है, जिसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं।
वायरस और मैलवेयर स्कैन करें
वायरस और मैलवेयर भी आपके कंप्यूटर को स्लो कर सकते हैं। किसी अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम को यूज करके अपने कंप्यूटर को समय-समय पर स्कैन करते रहें, जिससे इस तरह के खतरों से बचे रहा जा सके।
कूलिंग सिस्टम की जांच करें
आपका कंप्यूटर ओवरहीट हो जाता है, तो यह स्लो हो सकता है या क्रैश हो सकता है। तय करें कि आपके कंप्यूटर के कूलिंग फैन ठीक से काम कर रहे हैं और उनमें कोई धूल या गंदगी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।