कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को दिया ज्ञापन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि तहसील जलालाबाद के कोटेदार ने राशन कम दिया और कार्डधारकों के साथ अभद्रता की।...

शाहजहांपुर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर निगम में नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि तहसील जलालाबाद के साहबगंज पुराना ब्लाक में उचित दर विक्रेता कार्डधारकों को राशन कम देता है व शराब के नशे में कार्डधारकों से अभद्रता करता है, साथ ही ईपास मशीन में अंगूठा लगवाने के उपरान्त राशन नहीं देता है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से दुकान निलंबित कर उपरोक्त कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।