Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to check network connectivity status before porting your mobile number to BSNL

महंगे रीचार्ज से परेशान, BSNL में कर सकते हैं पोर्ट; ऐसे चेक करें नेटवर्क की स्थिति

BSNL की ओर से फिलहाल सबसे अफॉर्डेबल रीचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप दूसरे नंबर से BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं तो पहले नेटवर्क कनेक्टिविटी स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए। आइए इसका तरीका आपको बताएं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 06:36 PM
share Share

जुलाई महीने की शुरुआत में सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। ज्यादातर यूजर्स डुअल सिम स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में रीचार्ज प्लान्स का महंगा होना उन्हें परेशान कर रहा है। लाखों यूजर्स BSNL में पोर्ट कर रहे हैं, लेकिन आप यह पोर्ट करवाने से पहले अपने क्षेत्र में BSNL नेटवर्क की स्थिति जरूर चेक कर लें।

सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम ऑपेरटर की ओर से फिलहाल सबसे अफॉर्डेबल प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक 5G रोलआउट नहीं किया है और कई क्षेत्रों में इसकी 4G स्पीड का फायदा भी यूजर्स को नहीं मिल रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप BSNL में नंबर पोर्ट करने से पहले अपने क्षेत्र में इसकी कनेक्टिविटी की स्थिति की जांच कर लें। हम इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स की टेंशन खत्म, महीनेभर अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है सबसे सस्ता प्ला

इस तरह चेक करें BSNL नेटवर्क की स्थिति

- आपको अपने फोन या फिर PC पर nperf वेबसाइट ओपेन करनी होगी।

- इसके बाद Map विकल्प पर क्लिक करें।

- सबसे ऊपर दिख रहे ऑप्शन में से भारत का चुनाव करें।

- यहीं आपको चुनना होगा कि आप किस ऑपरेटर की मोबाइल नेटवर्क कवरेज देखना चाहते हैं।

- BSNL का चुनाव करें और इसके बाद मैप पर नेटवर्क कवरेज की स्थिति दिखने लगेगी।

- नीचे अलग-अलग छह रंगों के आइकन दिखाए जाएंगे। यहां आपके लिए ग्रे आइकन का मतलब नो-नेटवर्क है। इसी तरह ब्लू आइकन 2G कनेक्टिविटी, ग्रीन आइकन 3G नेटवर्क को, ऑरेंज आइकन 4G नेटवर्क और मरून 4G+ नेटवर्क को दर्शाता है। यहीं आप पर्पल आइकन से 5G कनेक्टिविटी का स्टेटस भी देख सकते हैं।

- यहीं दिखने वाली सर्च बार में आप अपने शहर या क्षेत्र का नाम सर्च कर सकते हैं।

- इतना करने के बाद आपको शहर में या क्षेत्र में BSNL के नेटवर्क की स्थिति दिख जाएगी।

ये भी पढ़ें:95 रुपये से शुरू रीचार्ज प्लान में OTT का मजा, Disney+ Hotstar और SonyLIV फ्री

ठीक इसी तरह आप बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क की स्थिति भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें