ये हैं इस साल लॉन्च हुए ₹15000 से कम के बेस्ट Smartphones, कैमरा-बैटरी-डिस्प्ले एकदम टॉप क्लास
Best Smartphones of 2024 Under Rs 15000: हम यहां 15000 रुपये से कम में आने वाले ऐसे 7 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो बढ़िया डिस्प्ले, दमदार बैटरी के साथ आते हैं। ये फोन बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। ये स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड भी हैं:
Best Smartphones of 2024 Under Rs 15000: अगर आप नए साल में एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं वो भी कम बजट में तो ये फोन्स की पसंद बन सकते हैं। हम यहां 15000 रुपये से कम में आने वाले ऐसे 7 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो बढ़िया डिस्प्ले, दमदार बैटरी के साथ आते हैं। ये फोन बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। ये स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड भी हैं, जिससे इनकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। यानी की ये फोन 'वैल्यू फॉर मनी' साबित हो सकते हैं।
Realme 14x 5G
पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ Realme 14x इस रेंज में आने वाला बेस्ट फोन है। Realme 14x के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है फोन पर आपको 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस फोन में 6.67-इंच 120Hz LCD डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 625 निट्स है। यह फोन IP69 धूल और पानी प्रतिरोध और एसजीएस सैन्य-ग्रेड शॉक प्रतिरोध के साथ आता है। फोन को पावर देने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है जो 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB eMMC5.1 स्टोरेज के साथ है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
CMF Phone 1
CMF फोन 1 में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच LTPS AMOLED डिस्प्ले है। फोन को पावर देने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 2-मेगापिक्सल के डेप्थ या पोर्ट्रेट सेंसर के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 14-आधारित नथिंग ओएस 2.6 है। CMF फोन 1 को फिलहाल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8GB/128GB वैरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध है।
iQOO Z9 X
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen प्रोसेसर मिलता है, जो रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है। इसमें 50MP का रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर मिल रहा है। पावर सपोर्ट के लिए 44W चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के 6GB+128GB वैरिएंट को 14,099 रुपये में बेचा जा रहा है।
Oppo K12x
ओप्पो का बजट फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 32MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें 45W चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी है। Oppo K12x के 6GB+128GB वैरिएंट को 12,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
Vivo T3 Lite 5G
Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इस पर यूजर्स को 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, एलसीडी पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है। इसमें एक्सटेंडेड सपोर्ट की मदद से 12जीबी तक रैम का उपयोग किया जा सकता है। फोन के 4GB रैम वैरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 10,499 रुपये और अमेजन पर 11,215 रुपये में बेचा जा रहा है। कैमरा सेंसर की बात करें, तो फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा है। Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी है। इसे चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
HMD Crest 5G
अगर आप कम कीमत में बढ़िया कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन बेस्ट है। क्योंकि इस फोन को मात्र 11,999 रुपये में अमेजन से ख़रीदा जा सकता है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का अन्य सेकेंडरी लेंस रियर पैनल पर मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। HMD क्रेस्ट और HMD क्रेस्ट मैक्स में 6.67-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T760 5G चिपसेट मिलता हैं।
Tecno POVA 6 NEO 5G
5 साल तक के लैग फ्री फ्लुएंसी के साथ आने वाला यह फोन भी 15000 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 16GB तक रैम सपोर्ट मिलती है। कैमरे की बात करें, तो फोन में 108MP रियर कैमर दिया जाएगा, जो AI फीचर्स के साथ आता है। साथ ही इसमें 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट दिया जाएगा। फोन कई सारे मोड जैसे शूटिंग मोड, सुपर नाइट मोड, टाइम-लैप्स और ड्यूल वीडियो के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।