पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा : देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा रविवार को 92 वर्ष के हो गए। उन्होंने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखेंगे। घुटने में दर्द के कारण तिरुपति नहीं जा पा रहे हैं। प्रधानमंत्री...

बेंगलुरु, एजेंसी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा रविवार को 92 वर्ष के हो गए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखेंगे। देवेगौड़ा ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगे कि आगे क्या, तो मैं आपको बताऊंगा कि मेरी आदत एक जगह पर बेकार बैठने की नहीं है। मैं पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के तौर पर मेहनत करूंगा। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपने जन्मदिन पर तिरुपति जाने की आदत थी, लेकिन घुटने में दर्द होने के कारण मैं अब वहां नहीं जा पाता हूं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई। वह अपनी दूरदर्शी सोच और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों पर उनकी समझ और अनुभव हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।